Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: रिलायंस बाजार के सिक्योरिटी गार्ड की करतूत, साथियों समेत हजारों का ड्राई फ्रूट किया चाेरी

    By Rajan Kumar Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 12:53 PM (IST)

    Ludhiana News लुधियाना के रिलायंस बाजार से एक सिक्योरिटी गार्ड ने साथियों की मदद से हजारों रुपये कीमत का ड्राई फ्रूट चोरी उड़ा लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वारदात कैद हाे गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।

    Hero Image
    Ludhiana News: रिलायंस बाजार के सिक्योरिटी गार्ड ने ड्राई फ्रूट चुराया। (सांकेतिक तस्वीर)

    जासं, लुधियाना। फिरोजपुर रोड स्थित सिल्वर आर्क माल में रिलायंस बाजार के सिक्योरिटी गार्ड व उसके अज्ञात साथियों ने अंदर से हजारों रुपये कीमत का ड्राई फ्रूट चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद उसकी करतूत का पता चला। अब थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड जसवंत सिंह तथा उसके 4 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। हवलदार किरन कुमार ने बताया कि उक्त केस न्यू संत नगर निवासी मोहित कंबोज की शिकायत पर दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्झ

    अपने बयान में उसने बताया कि वह फिरोजपुर रोड पर सिल्वर आर्क माल स्थित रिटेल स्टोर रिलायंस स्मार्ट बाजार में बतौर मैनेजर काम करता है। 9 अक्टूबर की रात वह स्टोर बंद करके घर चले गए। अगली सुबह आकर स्टोर खोल कर चेक किया तो हजारों रुपये कीमत के ड्राइ फ्रूट का सामान नहीं था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर पता चला कि वो चाेरी जसवंत सिंह व उसके अज्ञात साथियों ने की है। किरन कुमार ने कहा कि फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-बिना वजह बहसबाजी कर किया हमला, 6 नामजद

    लुधियाना। शराब ठेके के बाहर बिना वजह युवक से बहसबाजी और उस पर हमला करने के आरोप में थाना पीएयू पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित पंज पीर रोड कारपोरेशन कालोनी की गली नंबर 2 निवासी प्रिंस, रिशी नगर निवासी लल्ला, विक्की तथा उनके तीन अज्ञात साथी हैं। पुलिस ने प्रताप सिंह वाला के डेयरी कांप्लेक्स निवासी जगजीत सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया।

    अपने बयान में उसने बताया कि 12 सितंबर की रात 9.30 बजे वो अपने मौसा सोनू तथा बुआ के बेटे सुखदेव सिंह समेत एैबिस मार्केट स्थित ठेके से शराब खरीद कर बाहर निकल रहा था। वहां खड़े आरोपित बिना वजह उसके साथ बहसबाजी करने लगा। उसने जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर जमा हुए लोगों को देख आरोपित जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।

    यह भी पढे़ं-Ludhiana Crime: लुटेरा गिरोह के 8 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद

    यह भी पढ़ें-Weather Update Punjab: लुधियाना सहित कई शहराें में झमाझम वर्षा, तेज हवाओं के साथ बढ़ी ठंड; AQI में सुधार