Fit India Quiz: लुधियाना के छात्रों की स्पोर्ट्स के प्रति रूचि बढ़ाएगा फिट इंडिया क्विज, 15 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन जारी
Fit India Quiz शहर के स्कूलों ने फिट इंडिया क्विज के प्रयास को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि लाजिमी तौर पर क्विज विद्यार्थियों की फिटनेस एवं स्पोर्ट्स के प्रति रूचि बढ़ाएगा। हर स्कूल के विद्यार्थियों को इसमें बढ़चढ़ कर भागीदारी दिखानी चाहिए।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Fit India Quiz: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) ने फिट इंडिया क्विज के प्रति हाथ बढ़ाया है। छात्रों की फिटनेस एवं स्पोर्ट्स के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से फिट इंडिया क्विज कराया जा रहा है। फिट इंडिया मिशन के बैनर तले स्पोर्ट्स अथारिटी और यूथ अफेयर्स ने देशभर के स्कूलों के लिए क्विज का दूसरा एडिशन शुरू किया है।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 सितंबर से शुरू हो चुका है, जोकि 15 अक्तूबर तक जारी रहेगा। 5 से 10 नवंबर तक प्रिलिमिनरी राउंड होंगे। वहीं 10 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2022 तक स्टेट और जनवरी-फरवरी 2023 तक नेशनल राउंड चलेंगे। राष्ट्रीय स्तरीय इस क्विज में स्कूल और विद्यार्थी 3.25 करोड़ के नकद अवार्ड पा सकते हैं।
चार राउंड में चलेगा क्विज
फिट इंडिया क्विज स्कूल राउंड, प्रिलिमिनरी, स्टेट और नेशनल सहित चार राउंड में चलेगा। पहले राउंड में स्कूलों को रजिस्ट्रेशन के तहत विद्यार्थियों का चयन करना होगा। प्रिलिमिनरी राउंड के लिए उनका सिलेक्शन किया जाएगा। हर स्कूल कम से कम दो और अधिक से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रति विद्यार्थी 50 रुपये फीस निर्धारित की गई है। प्रिलिमिनरी राउंड में व्यक्तिगत तौर पर विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आनलाइन प्लेटफार्म द्वारा आयोजित किया जाएगा।
तीस मिनट के क्विज में होंगे 60 प्रश्न
क्विज तीस मिनट की अवधि का होगा, जिसमें 60 मल्टीपल चाइस प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा और सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे। एनटीए राउंड के बाद मैरिट जारी होगी। जिस स्कूल के विद्यार्थी मैरिट लिस्ट में होंगे, वह स्टेट राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे।
इसी तरह से स्टेट राउंड में 4-32 के बीच क्वालीफाई स्कूल पहुंचेंगे और दोबारा उनके 12 राउंड होंगे। इसमें चयनित हर राज्य का एक विद्यार्थी नेशनल राउंड के लिए क्वालीफाई होगा। ध्यान देने वाली बात है कि स्टेट और नेशनल राउंडस आडियो-विजुअल, इमेज बेसड प्रश्नों पर आधारित होंगे।
स्कूलों ने प्रयास को बताया सराहनीय
शहर के स्कूलों ने फिट इंडिया क्विज के प्रयास को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि लाजिमी तौर पर क्विज विद्यार्थियों की फिटनेस एवं स्पोर्ट्स के प्रति रूचि बढ़ाएगा। हर स्कूल के विद्यार्थियों को इसमें बढ़चढ़ कर भागीदारी दिखानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।