संगरूर से आप विधायक प्रो. गज्जणमाजरा के ठिकानों पर ईडी का छापा, दिन भर जारी रही जांच; खंगाला रिकार्ड
संगरूर में विधानसभा हलका अमरगढ़ से आप विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जणमाजरा से ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की। ईडी ने मालेरकोटला में स्थित स्कूल लुधियाना बाइपास पर बनी कालोनी लसोई बनभौरा जितवाल कलां में स्थित फैक्ट्री पर दबिश देकर रिकार्ड खंगाला।

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर): विधानसभा हलका अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जणमाजरा की रिहायश, शिक्षा संस्थान व तारा इंस्टेट के कार्यालय में वीरवार सुबह इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने छापामारी की। वीरवार सुबह पहुंची ईडी की टीम सबसे पहले विधायक के मालेरकोटला में स्थित स्कूल व लुधियाना बाइपास पर बनी कालोनी पर छापामारी की। इसके बाद विधायक के लसोई, बनभौरा, जितवाल कलां में स्थित फैक्ट्री पर दबिश देकर रिकार्ड खंगाला। यहां ईडी की टीम ने दिन भर जांच की और रिकार्ड को अपने कब्जे में लिया।
विधायक के नजदीकी व्यक्तियों के ठिकानों पर भी रेड की गई है। गज्जणमाजरा के घर विधायक बनने के बाद लगातार यह दूसरी बड़ी छापामारी है। बता दें कि सात मई को भी बैंक से कर्ज के तौर पर लिए 40 करोड़ रुपये के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने विधायक गज्जणमाजरा के घर व कार्यालय में छापेमारी करके रिकार्ड खंगाला गया था। बैंक के उक्त कर्ज का मामला कई वर्ष पुराना है।
विधायक बनने के बाद प्रो. गज्जणमाजरा ने विधायक के तौर पर केवल एक रुपये तनख्वाह लेने का एलान किया था तो काफी चर्चा में आए थे। ईडी की रेड को लेकर जब विधायक गज्जणमाजरा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।