Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: दो अप्रैल को लुधियाना आएंगे रवनीत सिंह बिट्टू, रोड शो के जरिए करेंगे शक्ति प्रदर्शन

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 04:46 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 बीजेपी में शामिल होने और लुधियाना से बीजेपी उम्मीदवार बनने के बाद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू दो अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां पर उनके समर्थक रोड शो निकालेंगे। इस रोड शो में उनके साथ कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image
    दो अप्रैल को लुधियाना आएंगे रवनीत सिंह बिट्टू (फाइल फोटो)।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। बीजेपी में शामिल होने के बाद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू मंगलवार को लुधियाना पहुंच रहे है। लुधियाना पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी उनके समर्थन में शहर में रोड शो निकालेंगे। रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। एक तरह से बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी, जिसकी तैयारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेत मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई रद्द

    दूसरी ओर सांसद बिट्टू के भाजपा में शामिल होने और उनकी उपलब्धियां के बारे में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य रहे श्वेत मलिक ने लुधियाना के डुगरी में भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, जो किसी कारणवश रद्द कर दी गई। बताया जा रहा है कि श्वेत मलिक के परिवारिक कारणों की वजह से जाना पड़ गया।

    ये भी पढ़ें: Jalandhar News: कमलजीत सिंह भाटिया समेत कई पार्षद भाजपा में शामिल, दिल्ली में जाखड़ और सिरसा ने किया स्वागत

    कांग्रेस छोड़ बीजेपी में पहुंचे रवनीत सिंह बिट्टू

    बता दें कि लुधियाना से कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल कर रवनीत सिंह बिट्टू सांसद बने। इसके बाद उन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन कर ली। उनके बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस में उनके खिलाफ गुस्सा व्याप्त है। वहीं, अब बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर लुधियाना से एक बार फिर रवनीत सिंह बिट्टू को मौका दिया है। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि रवनीत सिंह बिट्टू तीसरी बार जीत का डंका बजा पाएंगे।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: 'खतरे में है लोकतंत्र, देश में चल रही नफरत की आंधी'; इंडी गठबंधन महारैली में केंद्र पर भड़के CM मान

    comedy show banner
    comedy show banner