'BJP की बना दो स्थानीय सरकार', बिट्टू ने पंजाबियों से की अपील; आतंकी चौड़ा को लेकर सुखबीर बादल पर कसा तंज
फूड प्रोसेसिंग एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली से लुधियाना पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में आप और अकाली दल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे तक वह अब पंजाब में ही रहेंगे और जहां चुनाव हो रहे हैं वहां खुद प्रचार करने जाएंगे। बिट्टू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को शहरी क्षेत्र में शानदार लीड मिली है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। फूड प्रोसेसिंग एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को दिल्ली से लुधियाना पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर बिट्टू ने पत्रकारों से बातचीत में आप व अकाली दल पर खूब बरसे। इस दौरान बिट्टू ने कहा कि चुनाव के नतीजे तक वह अब पंजाब में ही हैं।
जहां चुनाव हो रहे हैं। वह खुद प्रचार करने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को शहरी क्षेत्र में शानदार लीड मिली है। इसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस बार शहरों में भाजपा का मेयर बनेगा।
'बीजेपी की सरकार बनने पर फंड में नहीं आएगी दिक्कत'
उन्होंने पंजाबियों से अपील की है कि वह कांग्रेस आम आदमी पार्टी की सरकारों को देख चुके हैं। इससे पंजाब का भला नहीं हुआ है। अपील की कि वह भाजपा को जिताकर स्थानीय सरकार बनाए। इस समय केंद्र में मोदी की सरकार है।
शहरों में भाजपा की स्थानीय सरकार बनती है तो करोड़ रुपये के फंड मिलेंगे। जिससे पंजाब के शहरों का विकास अच्छे तरीके से होगा। एक तरह से डबल इंजन की सरकार का फायदा पंजाब के शहर लेने में कामयाब रहेंगे।
'मुझे भी आतंकी चौड़ा ने मारने की दी थी धमकी'
उन्होंने सुखबीर बादल पर भी तंज कसा और कहा कि आतंकी चौड़ा जैसे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पहले भी कहते रहे हैं। लेकिन अकाली दल उनका सम्मान करता रहा है। आरोप लगाया कि चौड़ा ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी।
तब सुखबीर बादल ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने कहा कि अब जब आतंकी चौड़ा ने सुखबीर पर हमला करने की कोशिश की तो अब उन्हें पता चल रहा है कि यह आतंकी किसी के नहीं होते हैं। सांप पाल रखे थे।
'पंजाब में कहीं नहीं दिख रहा विकास'
उन्होंने आप सरकार पर भी हमला कर कहा कि ढाई साल से ज्यादा की सरकार हो गई है। पंजाब का विकास नहीं हो पाया है। पंजाब की कानून व्यवस्था खराब हो गई है। विकास दिखाई नहीं देता है। इसलिए लोग अब आम आदमी पार्टी से नाराज हैं। लोग भाजपा की ओर देख रहे हैं।
उन्होंने लोगों से फिर अपील की की भाजपा की लोकल सरकार बनाने में सहयोग करें। शंभू बॉर्डर पर किसानों के मसले पर बोले की निगम चुनाव सामने है। किसानों का मसला हल करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।