Kheda Vatan Punjab Diyan: 5जैब बाक्सिंग अकादमी के विजेताओं का राज्यसभा सदस्य संत सींचेवाल ने किया सम्मान
Kheda Vatan Punjab Diyan खेडां वतन पंजाब दियां में राेमांचक मुकाबले जारी है। पंजाब स्तरीय बाक्सिंग मुकाबलो में 5जैब बााक्सिंग अकादमी के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते गांव चक्र व इलाके का नाम रोशन किया है। इसकाे लेकर अकादमी में जश्न मनाया गया।

जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। Kheda Vatan Punjab Diyan: पंजाब सरकार की पहलकदमी से 'खेडां वतन पंजाब दियां' अधीन हुए पंजाब स्तरीय बाक्सिंग मुकाबलो में 5जैब बााक्सिंग अकादमी के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते गांव चक्र व इलाके का नाम रोशन किया है। अकादमी के प्रधान जसकिरनप्रीत सिंह जिम्मी ने बताया कि इन मुकाबलों में चक्र के 9 मुक्केबाजों ने पदक जीते थे। अंडर-14 में सिमरनजीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 लड़कियों में हरप्रीत कौर ने स्वर्ण व लड़कियों में जश्नप्रीत सिंह ने चांदी के पदक जीते।
लड़कियों में मनदीप व हरप्रीत कौर ने जीता गाेल्ड
अंडर-21 में द्रोपती ने चांदी का पदक जीता। 21-40 आयु वर्ग में लड़कियों में जगविंदर सिंह सोने, संदीप चक्रिया ने चांदी व हरजीत सिंह ने कांस्य पदक जीते। इस उम्र वर्ग में लड़कियों में मनदीप कौर संधू व हरप्रीत कौर सिद्धु ने स्वर्ण पदक जीते। इन मुक्केबाजों का गांव पहुंचने पर विशेष स्वागत किया गया। गांव के एक खेल समारोह में राज्यसभा सदस्य पदमश्री संत बलबीर सिंह सींचेवाल और एमएलए सरबजीत कौर मानूके ने इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
सींचेवाल ने समूचे गांव चक्र को दी बधाई
इस मौके पर संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने समूचे गांव चक्र को बधाई देते कहा कि चक्र का खेल सभ्याचार सराहनीय है। इस मौके पर विधायक सरबजीत कौर मानूके ने पंजाब स्तर पर बड़ी सफलताएं हासिल कर समूचे चक्र नगर को बधाई दी। इस मौके पर 5 जैब बाक्सिंग अकादमी के प्रबंधक डा.बलवंत सिंह संधू, समूह पंचायत व बड़ी गिनती में गांववासी मौजूद थे। गाैरतलब है कि पंजाब की आप सरकार ने युवाओं काे खेलाें की ओर प्रेरित करने के लिए ही इस याेजना का आगाज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।