Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना सतलुज क्लब के चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज, एक्सपोर्टर राकेश कपूर की महासचिव पद के लिए घोषणा

    Ludhiana Sutlej Club Election सतलुज क्लब के चुनाव काे लेकर सरगर्मियां काफी तेज हाे गई है। महासचिव पद के लिए पैरामाउंट ग्रुप के सीएमडी एवं प्रमुख एक्सपोर्टर राकेश कपूर को उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है।

    By Munish SharmaEdited By: Vipin KumarUpdated: Thu, 27 Oct 2022 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    Ludhiana Sutlej Club Election सतलुज क्लब के चुनावों का बिगुल बज गया है। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Sutlej Club Election शहर के रसूखदारों के क्लब सतलुज क्लब के चुनावों का बिगुल बज गया है। प्रत्याशियों को लांच करने को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई है। इसी कड़ी के तहत बुधवार की देर शाम तक क्लब परिसर में एक कारपोरेट पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के नामी कारोबारी, राजनीतिज्ञ और रसूखदारों ने भाग लिया। इस दौरान महासचिव पद के लिए पैरामाउंट ग्रुप के सीएमडी एवं प्रमुख एक्सपोर्टर राकेश कपूर को उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले राकेश कपूर क्लब में एग्जीक्यूटिव सदस्य और दो बार सचिव रह चुके हैं। उनके नाम की घोषणा सभी की समहति लेकर फिंडोक ग्रुप के एमडी हेमंत सूद की ओर से की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर पार्टस के कारोबार में कपूर का काफी नाम

    हेमंत सूद ने कहा कि राकेश कपूर एक साफ छवि वाले इंसान है और उन्होंने ट्रैक्टर पार्टस के कारोबार में न केवल लुधियाना बल्कि भारत का नाम विदेश में रोशन किया है। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्याें में सदा तत्पर रहते हैं। वे क्लब में एग्जीक्यूटिव सदस्य रहने के साथ साथ दो बार सचिव रहते हुए सदस्यों के लिए कई बेहतरीन स्कीमें और लाइव सिंगिग सहित स्पांसर कार्यक्रम करवा चुके हैं।

    ये रहे माैजूद

    देश के बड़े एक्सपोर्टर होने के चलते वे देश विदेश में भ्रमण करते रहते हैं और उन्हें क्लब कल्चर के बारे में विशेष जानकारी है। इसलिए वे क्लब के स्टैंडर्ड को बढ़ाने के साथ साथ सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। सभी कारोबारियों की ओर से संयुक्त रूप से उनके नाम को महासचिव पद के लिए प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान संजीव ढांडा, डा गौरव सचदेवा, सवीन जलौटा, पंपल सिंह, विनोद थापर, दर्शन अरोड़ा, सतीश जिन्दल, सतपाल सिंह, प्रो मुकेश अरोड़ा, टीएस थापर, गुरमीत कुलार, कृष्ण खरबंदा, जीएस लाडी, राजा बसेरा, अरूण कुमार, अभिनव सूद सहित भारी संख्या में सदस्य मौजूद थे।