Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Update: उफ्फ ये गर्मी! लुधियाना में मई के पहले हफ्ते में टूटा 13 वर्ष का रिकॉर्ड, तापमान 43 डिग्री पार

    Punjab Weather Update पंजाब में इन दिनों गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। लुधियाना में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। मई माह में तापमान में इतनी बढ़ोतरी से साफ नजर आ रहा है कि आगामी दिनों में गर्मी में और इजाफा होगा। पिछले 13 वर्ष में पहली बार मई के पहले हफ्ते में ही लुधियाना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचा है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 08 May 2024 07:54 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab Weather Update: उफ्फ ये गर्मी! लुधियाना में मई के पहले हफ्ते में टूटा 13 वर्ष का रिकॉर्ड

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पिछले चार दिन से पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार पिछले 13 वर्ष में पहली बार मई के पहले हफ्ते में ही लुधियाना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस

    मंगलवार को लुधियाना का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 2011 से 2023 के दौरान 43 डिग्री से अधिक तापमान 15 मई के बाद ही रहा है। 2019 में 19 मई को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री, 2014 में 30 मई को 43.5 डिग्री, 2021 में 28 मई को 43.1 डिग्री व 2023 में 23 मई को 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। अमृतसर, फरीदकोट, बरनाला, फिरोजपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा।

    गुरदासपुर, रोपड़ व पटियाला में तापमान 40 डिग्री व नवांशहर में 39.5 डिग्री रहा। वहीं हिमाचल में भी गर्मी बढ़ गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

    आठ-नौ मई को पड़ेगी भीषण गर्मी

    दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, 44 डिग्री पहुंचेगा तापमान मौसम विभाग के अनुसार आठ व नौ मई को कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

    दिनांक 10 मई शाम से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी। 11 व 12 मई को कई जिलों में छींटे पड़ने व हल्की वर्षा की संभावना है। वरिष्ठ विज्ञानी डा. केके गिल ने कहा कि गर्मी से सब्जी व बागवानी फसलें प्रभावित हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather Today: पंजाब में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 43 डिग्री पहुंचा तापमान; लू के थपेड़ों से हाल बेहाल