Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Today: पंजाब में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 43 डिग्री पहुंचा तापमान; लू के थपेड़ों से हाल बेहाल

    Updated: Tue, 07 May 2024 08:14 AM (IST)

    Punjab Weather Today पंजाब में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। मई माह में प्रदेश में तापमान 43 डिग्री पार पहुंच गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। नौ मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और कुछ जिलों में तेज हवा के बूंदाबांदी हो सकती है।

    Hero Image
    Punjab Weather Today: पंजाब में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 43 डिग्री पहुंचा तापमान

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। लुधियाना व फाजिल्का सबसे गर्म रहे। यहां का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला, पठानकोट, बठिंडा व अमृतसर में भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर लू चलने जैसी स्थिति बनी हुई थी।

    हालांकि मौसम विभाग ने अभी तक कहीं भी लू चलने की पुष्टि नहीं की है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार व बुधवार को भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

    44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

    कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। नौ मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और कुछ जिलों में तेज हवा के बूंदाबांदी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में टिकट बंटवारे पर शमशेर सिंह दूलो ने उठाए सवाल, कांग्रेस हाईकमान को लिखा लेटर

    दस मई को कई जिलों पर वर्षा हो सकती है। पीएयू के मौसम विभाग की प्रमुख डा. पवनीत किंगर ने किसानों से अपील की है कि दो दिनों तक मौसम साफ है। गेहूं की फसल जल्द काट लें क्योंकि आगे वर्षा की संभावना है।

    जालंधर में बढ़ी बिजली की खपत

    जालंधर बीते तीन दिनों में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ने लग पड़ी है। पिछले सप्ताह जालंधर सर्किल की बिजली खपत 600 मेगावाट के करीब थी।

    अब मेगावाट 800 के मेगावाट के करीब पहुंच गई है। आने वाले दिनों में बारिश नहीं पड़ी व गर्मी के तेवर ऐसे ही रहें तो बिजली की मांग 1000 मेगावाट के करीब पहुंच जाएगी।

    बिजली की मांग बढ़ने के साथ फिलहाल अभी लोड की समस्या नहीं आ रही है क्योंकि पावरकाम समय-समय पर फीडर व ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर रहा है। आने वाले दिनों में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही लोड की समस्या आ सकती है। कई उपभोक्ता ऐसे है जिन्होंने घर के लोड बढ़ाने की जानकारी पावरकॉम को नहीं दी है। 

    यह भी पढ़ें- Hardeep Singh Buterla: नामांकन से एक दिन पहले चंडीगढ़ की राजनीति में बड़ा भूचाल, शिअद प्रत्याशी ने दिया इस्‍तीफा