वैक्सीन की दाेनाें डाेज लगवाने के बाद ही यात्रियाें काे ट्रेन में मिलेगी सीट, जानें रेलवे का नया नियम

Vaccination Double Doseः नार्दन रेलवे की ओर से पहले नियम लागू किया गया था कि जो यात्री 2 वैक्सीन लगा चुके हैं वहीं ट्रेन में सफर कर पाएंगे। पहले कुछ यात्री एक ही टीका लगवाने के बाद भी यात्रा कर रहे थे।