Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Roadways Strike : पंजाब में कल फिर बसाें का चक्का जाम, PRTC-रोडवेज मुलाजिम करेंगे 2 घंटे हड़ताल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 10:04 PM (IST)

    Punjab Roadways Strike पंजाब में बस मुलाजिम फिर हड़ताल करेंगे। यूनियन नेताओं का आरोप है कि बेशक पंजाब का सीएम बदल गया है लेकिन उनकी कुछ मांगें विभागीय स्तर पर भी पूरी हो सकती हैं जिनको अब जान-बूझकर लटकाया जा रहा है।

    Hero Image
    24 सितंबर को दो घंटे के लिए बस स्टैंड किया जाएगा जाम। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। Punjab Roadways Strike: पंजाब में बस यात्रियाें की परेशानी फिर बढ़ सकती है। राज्य में सीएम बदलने के बाद पंजाब रोडवेज व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिम 24 सितंबर काे 2 घंटे बस स्टैंड जाम करेंगे। यूनियन की राज्य कमेटी की जालंधर में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इससे पहले यूनियन ने 6 से 14 सितंबर तक बसों का चक्का जाम कर मुकम्मल हड़ताल की थी। गाैरतलब है कि पंजाब सरकार के साथ 14 सितंबर को हुई मीटिंग में मानी हुई मांगों को लागू करने के बाद भी समाधान नहीं होने पर यह फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सरकार ने आश्वासन दिया था कि 10 साल से काम कर रहे मुलाजिमों को पक्का करने के अलावा वेतन में 30 फीसद की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा पंजाब रोडवेज की तर्ज पर पीआरटीसी के मुलाजिमों का भी 2500 रुपये वेतन बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने आठ दिन का समय मांगा था। लेकिन इस दौरान सीएम के बदल जाने के बाद मुलाजिमों ने संघर्ष का ऐलान कर दिया है।

    भारत बंद का समर्थन करेंगे मुलाजिम

    यूनियन नेताओं का आरोप है कि बेशक पंजाब का सीएम बदल गया है, लेकिन उनकी कुछ मांगें विभागीय स्तर पर भी पूरी हो सकती हैं, जिनको अब जान-बूझकर लटकाया जा रहा है। इसके विरोध में 24 सितंबर को दो घंटे बस स्टैंड जाम करने के बाद 27 सितंबर को भारत बंद का भी समर्थन किया जाएगा। 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा तो 6 अक्टूबर को गेट रैलियां करने के बाद 11 से 13 तक तीन दिन की हड़ताल की जाएगी। जबकि इस दौरान 12 अक्टूबर को नए सीएम की रिहायश के आगे धरना भी लगाया जाएगा। यूनियन के प्रधान संदीप सिंह ने बताया कि बेशक सीएम बदल गया है, लेकिन बाकी मांगों को विभागीय स्तर पर भी पूरा किया जा सकता है। इसमें नौकरी से निकाले मुलाजिमों को बहाल करना भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें-Rain in Punjab: पंजाब के कई शहराें में जाेरदार बारिश, लुधियाना में 2 मकान गिरे; बाल-बाल बचा परिवार