Move to Jagran APP

Rain in Punjab: पंजाब के कई शहराें में जाेरदार बारिश, लुधियाना में 2 मकान गिरे; बाल-बाल बचा परिवार

Rain in Punjab पंजाब के कई शहराें में वीरवार काे हुई बारिश से माैसम सुहावना बन गया। हालांकि कई जगह लाेगाें काे जलभराव के चलते परेशानियाें का सामना करना पड़ा। सुबह से शहर मे तेज बारिश हो रही है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 08:42 AM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 01:43 PM (IST)
Rain in Punjab: पंजाब के कई शहराें में जाेरदार बारिश, लुधियाना में 2 मकान गिरे; बाल-बाल बचा परिवार
लुधियाना में वीरवार काे बारिश के बीच गुजरता आटो व कार। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना/जगराओं/माेगा। Rain in Punjab: पंजाब में इस साल मानसून पूरी तरह मेहरबान है। पिछले तीन दिनों से कई शहराें में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वीरवार सुबह भी लुधियाना, जालंधर और माेगा में जाेरदार बारिश से माैसम का मिजाज बदल गया। तेज बरसात के कारण जगराओं के रायकोट रोड पर स्थित मोहल्ला गांधी नगर में एक ही परिवार के दो मकान की छत गिर गई। इसके नीचे परिवार के सभी सदस्य आ गए, लेकिन लोगों ने उन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया। हालांकि एक महिला कुलवंत कौर घायल हो गई। लुधियाना में सुबह छह बजे के करीब बादलों ने दस्तक दी और थोड़ी ही देर में बादल जमकर बरसने लगे। सुबह से शहर मे तेज बारिश हो रही है। आज दोपहर 12 बजे तक बारिश जारी रह सकती है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-कनाडा में NDP प्रमुख जगमीत की जीत पर बरनाला के गांव में जश्न, जानें क्यों केंद्र ने रोकी देश में एंट्री

 तापमान में आई गिरावट

पंजाब के माेगा में वीरवार काे बारिश के बीच गुजरता बाइक सवार। (जागरण)

बारिश की वजह से पारा भी कम रहा।  सुबह सात बजे तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था। बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलने की वजह से सुबह ठिठुरन भी महसूस हो रहा थी। लोगों को कंबल निकालने पड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार आज बादल छाए रहेंगे। बीच मे दोपहर 12 बजे के बाद हल्की धूप निकल सकती है। इसके बाद फिर से बारिश रुक रुक कर जारी रह सकती है। शुक्रवार को भी बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के सरकारी कालेजों में सेंट्रलाइडज पोर्टल से हो रहा दाखिला, 24 सितंबर से हो जाएगा बंद

लुधियाना में सितंबर में 210 मिलीमीटर से अधिक बारिश

बता दें कि अब तक लुधियाना में सितंबर में 210 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है जबकि सामान्य तौर पर सितंबर में 101.8 मिलीमीटर बारिश ही होती है। वहीं मोगा में सुबह 5 बजे से बारिश शुरू हो चुकी है। बादल छाए रहने के साथ-साथ हवाएं भी चल रही है। सुबह 8:30 बजे अधिकतम पारा 28 डिग्री तथा न्यूनतम 23 डिग्री तक रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ें-CBSE ने दी राहत, Covid में जान गंवा चुके अभिभावकों के बच्चों से नहीं ली जाएगी Registration fee


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.