Punjab Weather: पठानकोट में उज्ज दरिया उफान पर, देश से कटे पंजाब के सात गांव; बमियाल में स्कूल बंद
पंजाब में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पठानकोट में उज्ज दरिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे सात गांवों का संपर्क टूट गया है। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से नुकसान हुआ है और कई सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

जागरण टीम, लुधियाना। पंजाब में जोरदार बारिश का क्रम जारी है। शुक्रवार को भारी वर्षा हुई, वहीं कई इलाकों में आज सुबह से बारिश का दौरा जारी है। इससे पहले शुक्रवार को पठानकोट में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक बमियाल क्षेत्र में उज्ज दरिया खतरे के निशान से ऊपर बह गया है। वहीं, रावी दरिया भी उफान पर है।
इससे मकोड़ा पतन पर बहाव तेज होने के कारण नाव का परिचालन बंद कर दिया है। इस कारण पठानकोट के ताश तूर, लसियान सहित सात गांवों का संपर्क कट गया है। लोग टापू में कैद होकर रह गए हैं। जिलाधीश आदित्य उप्पल ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बमियाल ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
कितना रहा तापमान
शुक्रवार को मोगा में 90.4, होशियारपुर में 53.6, लुधियाना में 32.8, फरीदकोट में 28.8, गुरदासपुर में 22.4, पठानकोट में 15.5, मोहाली में 11.5, पटियाला में 19.8, रूपनगर में 11.0, अमृतसर में 5.8 मिलीमीटर व बठिंडा में 4.4 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पांच अगस्त तक कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, आज सुबह से भी बारिश का क्रम जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।