Punjab Power Crisis: पंजाब में 2 से 8 घंटे के बिजली कट; 5 थर्मल प्लांटाें में उत्पादन ठप हाेने से संकट गहराया
Punjab Power Crisis पंजाब में भीषण गर्मी के कहर के साथ ही बिजली कटाें ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। धान के सीजन की शुरूआत में ही गहराए बिजली संकट पर पावरकाम निपटने में नाकाम रहा है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। Punjab Power Crisis: पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकाम) को धान के सीजन की शुरुआत से पहले ही बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि राज्य में पिछले दो दिन में बिजली कट लगने की 65,000 शिकायतें आई हैं। पावरकाम के शेड्यूल के अनुसार वीरवार और शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में लोगों को 2 से 8 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
अमृतसर और जालंधर के कई क्षेत्रों, टांडा उड़मुड़ व रूपनगर में सुबह 10 से शाम पांच, लहरागागा और राहों में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी। फतेहगढ़ साहिब में सुबह 10.45 से दोपहर एक, करतारपुर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक और लुधियाना के कुछ क्षेत्रों में दो से तीन घंटे तक प्रभावित रहेंगे। पटियाला के कई क्षेत्रों में चार से छह, मुकेरियां में पांच से छह, नवांशहर, बलाचौर और गढ़शंकर के कई क्षेत्रओं में पांच से सात घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
बुधवार को 31,000 शिकायतें मिली
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पंजाब से बिजली कटों को लेकर करीब 34,000 शिकायतें मिलीं और बुधवार शाम छह बजे तक यह संख्या 31,000 रही। दो हजार से अधिक शिकायतें 24 घंटे से ज्यादा समय से पेंडिंग रहीं। पंजाब में 460 फीडरों से बिजली की सप्लाई दो से आठ घंटे तक प्रभावित रहे। इनमें से 289 फीडर दो, 124 फीडर दो से चार, 40 फीडर चार से छह व सात फीडर छह से अधिक घंटे के लिए प्रभावित रहे। पावरकाम के सूत्रों के अनुसार लुधियाना में बिजली कट की सबसे अधिक 1700 तो रामपुरा फूल में सबसे कम नौ शिकायतें सामने आईं।
पांच यूनिटों में शुरू नहीं हुआ बिजली उत्पादन
पांच थर्मल प्लांटों में बंद पड़ीं पांच यूनिटों में बुधवार को भी बिजली उत्पादन शुरू नहीं हो सका। बुधवार को बिजली की मांग करीब 7500 मेगावाट रही। पावरकाम को सरकारी थर्मल प्लांटों से 1188 और निजी से 2089 मेगावाट बिजली मिली। मांग पूरी करने के लिए सेंट्रल पूल से करीब 3200 मेगावाट बिजली हासिल की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।