Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: लुधियाना बस स्टैंड से साहनेवाल रूट पर फिर दौड़ेगी City Bus, एक साल बाद हजाराें लाेगाें काे बड़ी राहत

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 11:47 AM (IST)

    City Bus service शहर में सिटी बस सेवा फिर से शुरू हाेने से लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। सबसे बड़ा फायदा फैक्ट्रियों घंटाघर और स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को होगा। यह सेवा एक साल से बंद थी।

    Hero Image
    Ludhiana City Bus service: वीरवार को सिटी बस दोबारा साहनेवाल रूट पर दौड़ने जा रही है। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana City Bus service: एक साल बाद वीरवार को सिटी बस दोबारा साहनेवाल रूट पर शुरू हाेने जा रही है। यह सुविधा बस स्टैंड से लेकर साहनेवाल तक उपलब्ध होगी। इस रूट के बहाल होने से हजारों यात्रियाें को राहत मिलेगी। अब उन्हें आटो रिक्शा चालकों की लूट का शिकार नहीं होना पड़ेगा। सिटी बस चला रही कंपनी के आप्रेशन मैनेजर जस्सी ने बताया कि एक साल पहले इस रूट को बंद कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार से सेवा हाेगी बहाल

    अब नया रूट परमिट मिलने के बाद वीरवार से इस रूट पर सेवा को बहाल किया जा रहा है। बस सेवा शुरू होने से सबसे बड़ा फायदा फैक्ट्रियों, घंटाघर और स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को होगा। बता दें कि यह रूट बंद होने से 6 हजार पैसेंजर (आने-जाने वाले) प्रभावित थे। इनको अब महंगे थ्री-व्हीलर का सहारा लेना नहीं पड़ेगा। इसके चलते लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ता था।

    बस स्टैंड से लेकर साहनेवाल का किराया 25 रुपये

    इस रूट के लिए 12 बसों का संचालन किया जाएगा। इस रूट पर हर 15 मिनट बाद लोगों को बस मिलेगी। बस स्टैंड से लेकर साहनेवाल तक 25 रुपये किराया देना होगा। जबकि इस समय आटो चालक लोगों से 40 से 50 रुपये वसूल कर रहे है। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से जल्द ही कुछ अन्य रूट को भी शुरू किया जाएगा। ताकी लोगों को राहत मिल सके। सिटी बस सर्विस कंपनी के जस्सी सिंह ने बताया कि ये रूट लंबे समय से बंद थे। बताया जा रहा है परमिट नहीं हाेने से इसकाे लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि गत दिनों एडिशनल कमिश्नर आदित्य डेचलवान के समय मुद्दा उठाया गया तो उनकी मदद से इस रूट का परमिट मिला है।

    यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: पंजाब में 2 से 6 घंटे के लग रहे कट, पांच थर्मल प्लांट बंद हाेने से 2010 मेगावाट बिजली की कमी