Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में सनकी बुजुर्ग ने घर को बनाया कब्रिस्तान, माता-पिता व बहन काे आंगन में दफनाया; मां की खोपड़ी की करता है पूजा

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 08:05 AM (IST)

    Skeleton Recovered in Punjab अबाेहर के रविंद्र भाटिया की मां की मौत के बाद शव घर में ही दफना दिया। उसके कुछ समय बाद पिता का भी निधन हो गया तो उसने मां का कंकाल निकालकर पिता को दफना दिया। इसके बाद मां की खोपड़ी किचन में रख ली।

    Hero Image
    अबोहर में रविंद्र भाटिया की रसोई में रखी खोपड़ी। संदेह है कि यह उसकी मां की है।

    अबोहर, जेएनएन। Skeleton Recovered in Punjab : पंजाब के अबोहर में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां वर्षों से अकेले रह रहे 65 साल के बुजुर्ग रविंद्र भाटिया के कारनामे देख लोगों के की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। बंद पड़े आश्रम में रहते भाटिया के घर से एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। अजीबोगरीब बातें करने वाले भाटिया ने मां की मौत होने पर उन्हें आंगन में ही दफन कर दिया था। फिर पिता की मौत हुई तो मां का कंकाल निकाल वहीं उन्हें दफन कर दिया। बाद में बहन को भी वहीं दफन कर दिया और पिता की अस्थियां निकाल घर में रख ली। मां की खोपड़ी तो बाकायदा रसोई में रखी मिली है। वह उसकी पूजा करता है। खास बात यह है कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों को उसकी इस हरकत की भनक तक नहीं लगी। यहां की सिद्धू नगरी गली नंबर-4 में शुक्रवार दोपहर आग लगने के बाद यह खुलासा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसियों तक को पता नहीं चला तीनों मौतों का

    बताया जा रहा है कि रविंद्र भाटिया पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल आश्रम में रहते हैं। उसने माता-पिता और बहन की मौत का पड़ाेसियाें को पता नहीं चलने दिया। लाेगाें के पूछने पर वह कह देता था कि वे बहुत दूर चले गए हैं। रिश्तेदार भी आकर गए लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं चला।

    ऊपर वाले कमरे में रखी थी पिता की खोपड़ी

    रविंद्र भाटिया की मां की मौत हो गई तो उसने शव घर में ही दफना दिया। उसके कुछ समय बाद पिता का भी निधन हो गया तो उसने मां का कंकाल निकालकर पिता को वहां दफना दिया। मां की खोपड़ी रसोई में रख ली। बाकी अस्थियां थैले में भरकर रख दीं। रविंद्र ने बताया कि कुछ समय बाद उसकी बहन की भी मौत हो गई तो उसने पिता का कंकाल बाहर निकाला और उसी जगह पर बहन को दफना दिया। उसने बताया कि पिता की खोपड़ी ऊपर वाले कमरे में रखी थी, जो आग लगने से भस्म हो गई। निगम कर्मचारियों का कहना है कि पूरा घटनाक्रम कितना सच है, यह तो मकान की खुदाई करने पर ही पता चलेगा।

    जांच में मिली खाेपड़ी का कंकाल

    नगर निगम कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में जांच के दौरान एक खोपड़ी का कंकाल बरामद किया। सिटी नंबर 2 के प्रभारी बलजीत सिंह का कहना है कि उनके पास कोई मामला नहीं आया है। अगर कोई मामला आता है तो जांच की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-बेरोजगार बेटे को विदेश भेजने के लिए पंजाब पुलिस के ASI ने ढूंढी 7 बैंड वाली बहू, ऐसे लगा लाखों का चूना

    यह भी पढ़ें - पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची किशोरी निकली गर्भवती, पूछताछ में सामने आया खाैफनाक सच

    यह भी पढ़ें - यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पर नया खुलासा, जानें कहां तैयार की गई

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें