Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब में टोल टैक्स की बढ़ी कीमतें, अब सिंगल साइड के लिए देने होंगे 165 रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    ज्यादातर टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से टोल में बढ़ौतरी होती है वहीं नेशनल हाइवे पर चल रहे टोल प्लाजा पर एक सितंबर से रेट में इजाफा होता है।इसलिए जालंधर-पानीपत टोल प्लाजा पर एक सितंबर से छह प्रतिशत टोल रेट में बढ़ौतरी कर दी गई है। अब एक सिंगल साइड पर लोगों को 15 रुपये अतिरिक्त टोल चार्ज देना होगा।

    Hero Image
    Punjab News: पंजाब में टोल टैक्स की बढ़ी कीमतें (file photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। जालंधर पानीपत नेशनल हाइवे (44) पर शुक्रवार से सफर करना मंहगा हो गया है।हाइवे का संचालन कर रही कंपनी ने एक सितंबर से टोल टैक्स के 6 प्रतिशत रेट बढ़ा दिए है।इन रेट के बढ़ने के चलते जहां लुधियाना के जालंधर जाने के लिए पहले कार-जीप-वैन चालक को 150 रुपये सिंगल साइड चार्ज देना पड़ रहा था। एक सितंबर से यह बढ़कर 165 रुपये हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं टोल प्लाजा प्रबंधकों ने प्रतिदिन और महीना पास वाले वाहन चालकों को दोबारा वाहन रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दे दिए है।पास रखने वाले वाहन चालक अब दोबारा अपने दस्तावेज लेकर टोल प्लाजा पर जा रहे है। गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर हर साल रेट में इजाफा होता है।

    Ludhiana: माल अफसरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, 291 पटवार सर्कल में कामकाज ठप; बिगड़ सकती है कानून स्थिति

    ज्यादातर टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से टोल में बढ़ौतरी होती है, वहीं नेशनल हाइवे पर चल रहे टोल प्लाजा पर एक सितंबर से रेट में इजाफा होता है।इसलिए जालंधर-पानीपत टोल प्लाजा पर एक सितंबर से छह प्रतिशत टोल रेट में बढ़ौतरी कर दी गई है।

    अब एक सिंगल साइड पर लोगों को 15 रुपये अतिरिक्त टोल चार्ज देना होगा। जिसका असर सीधे आम लोगों की जेब पर होगा।लाडोवाल टोल प्लाजा पर का टोल रेट पहले सभी सबसे ज्यादा रहता है। 

    टोल प्लाजा पर नए रेट

    वाहन          सिंगल चार्ज       डेली पास-----माह पास कार-जीप-वैन-------165-------245-------4930 लाइट कमर्शियल------285-------430-------8625 ट्रक-बस----------575--------860-------17245 एमएवी (2एक्लस)----925--------1385------27720

    लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर, गौरव कुमार

    नेशनल हाइवे आथरिटी की पालिसी के अनुसार ही हर साल रेट को रिवाइज किया जाता है। इस बार भी जालंधर-पानीपत 328 किलोमीटर लंबे हाइवे पर छह प्रतिशत टोल टैक्स में बढ़ौतरी की गई है।