Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में पिछले 5 दिनों से भीषण गर्मी का कहर, बठिंडा में तापमान 47 डिग्री के पार; अगले तीन दिन तक चलेगी लू

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:15 AM (IST)

    पंजाब में पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे कई जिलों में लू चल रही है। बठिंडा सबसे गर्म रहा जहां तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 11 से 13 जून तक लू चलने की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी के कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती भी हुई।

    Hero Image
    पंजाब में अगले तीन दिन तक लू चलने की संभावना है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पिछले पांच दिनों से पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में तेज लू चल रही है। मंगलवार को बठिंडा सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लुधियाना का अधिकतम तापमान 45, चंडीगढ़, अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट व गुरदासपुर का 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह पठानकोट का अधिकतम तापमान 43.2, मोहाली का 42.1 व होशियारपुर का 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 जून तक राज्य में लू चलने की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। 14 जून से मौसम बदल सकता है। इस दौरान आंधी व हल्की वर्षा हो सकती है।

    भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को दूसरे दिन भी छह घंटे तक बिजली कट लगे। सबसे ज्यादा 2379 शिकायतें जीरकपुर से दर्ज की गई, जबकि पठानकोट में बिजली सप्लाई छह घंटे तक प्रभावित रही।

    अमृतसर, अजनाला और जीरकपुर में भी चार फीडर डाउन के होने के चलते करीब चार से छह घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को पांच जिलों ऊना, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में लू चली।