Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Free Electricity: नए बिजली बिल में ऐसे एडजस्ट होंगी जून की यूनिटें, पावरकाम ने उपभाेक्ताओं की दुविधा की दूर

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 02:20 PM (IST)

    Punjab Free Electricity News पंजाब में आप सरकार ने अपना एक बड़ा चुनावी वादा पूरा कर दिया है। संगरूर उपचुनाव में हुई हार के बाद मान सरकार ने मुफ्त बिजली याेजना काे 1 जुलाई से लागू कर दिया है।

    Hero Image
    Punjab Free Electricity News: पंजाब में मुफ्त बिजली याेजना काे लेकर संशय दूर। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। Punjab Free Electricity Latest News: पंजाब सरकार द्वारा मुफ्त बिजली योजना लागू करने के बाद जहां उपभोक्ता खुश है। वहीं वह उपभोक्ता दुविधा में है जिनके बिजली मीटर की रीडिंग एक जुलाई से पहले ली जा चुकी है। उदाहरण के दौर पर जिन उपभोक्ताओं के पिछले बिल 17 जून की मीटर रीडिंग के आधार पर आए हैं, उनके नए बिल अब 16 अगस्त की रीडिंग के आधार पर बनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुविधा यह है कि 17 जून से 30 जून के 14 दिन की मीटर रीडिंग को नए बिल से कैसे अलग किया जाएगा। इसे लेकर दैनिक जागरण ने पावरकाम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रोराटा फार्मूला अपनाया जाएगा। यानी 60 दिन की बिजली खपत की औसत एक दिन की खपत तय की जाएगी। अगर पुराना बिल 17 जून की रीडिंग के आधार पर है तो अगले 60 दिन तक प्रयोग की गईं कुल यूनिटों को 60 से विभाजित करके एक दिन की औसत बिजली खपत निकाली जाएगी।

    निश्शुल्क बिजली के आधार पर नया बिल बनेगा

    इसके बाद 17 से 30 जून तक 14 दिन की बिजली खपत कुल खपत से घटाकर 46 दिन की औसत निश्शुल्क बिजली के आधार पर नया बिल बनेगा। इसके लिए उपभाेक्ताओं काे परेशान हाेने की जरूरत नहीं है। गाैरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार के दाैरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर पंजाबियाें काे मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। 1 जुलाई 2022 से इस घाेषणा पर अमल शुरू हाे गया है।

    आप जो कहती है वह करती है, अब महंगी बिजली से छुटकारा मिलेगा: केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पंजाब के लोगों को बधाई! 1 जुलाई से लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली निश्शुल्क मिलेगी। लाखों परिवारों के अब हर महीने शून्य बिजली बिल आया करेंगे। हमने अपना वादा पूरा किया। आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है। पंजाब के लोगों को अब महंगी बिजली से छुटकारा मिलेगा।’

    यह भी पढ़ें-लुधियाना का मत्तेवाड़ा टैक्सटाइल पार्क पंजाब को रेगिस्तान बनाने का नींव पत्थर, विरोध में उतरी 50 जत्थेबंदियां