Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के चर्चित ब्लॉगर भाना सिद्धू गिरफ्तार, महिला ट्रैवल एजेंट को धमकाकर मांगे पैसे; धरना उठाने के मांगे 10 हजार

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 08:32 AM (IST)

    इंटरनेट मीडिया के बहुचर्चित और विवादित ब्लॉगर काका सिद्धू ( Blogger Bhaana Sidhu Arrested) उर्फ भाना सिद्धू को लुधियाना के थाना डिविजन 7 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।चंडीगढ़ रोड निवासी ट्रैवल एजेंट महिला इंदरजीत कौर के बयानों के बाद आरोपित के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने की एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    पंजाब के चर्चित ब्लॉगर भाना सिद्धू गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab News: इंटरनेट मीडिया के बहुचर्चित और विवादित ब्लॉगर काका सिद्धू ( Blogger Bhaana Sidhu Arrested) उर्फ भाना सिद्धू को लुधियाना के थाना डिविजन 7 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    चंडीगढ़ रोड निवासी ट्रैवल एजेंट महिला इंदरजीत कौर के बयानों के बाद आरोपित के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने की एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉगर काका सिद्धू ने महिला को धमकाकर मांगे पैसे

    इंदरजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वो इमीग्रेशन का काम करती है। 30 अगस्त 2023 को भाना सिद्धू ने फोन किया और कहा कि मेरे फोन पर 10 हजार रुपये डालो, नहीं तो तुम्हारे घर के बाहर धरना लगाएंगे।

    पीड़िता ने उसकी बात को नजरअंदाज किया तो शाम को उनके घर के बाहर किसान यूनियन का धरना लगवा दिया। पीड़िता ने 112 पर शिकायत कर धरना उठवा दिया था।

    यह भी पढ़ें- Fazilka News: BSF ने कोहरे के चलते सरहद पर बढ़ाई सुरक्षा, जवान भारत-पाक सीमा पर दुश्मनों की हर एक हरकत पर रख रहे नजर

    कौन है ब्लॉगर काका सिद्धू?

    इसके बाद 25 अक्टूबर को उसने दोबारा फोन किया और धमकी दी कि जिनके पैसे बकाया हैं उनके पैसे जल्द वापस करें। भाना सिद्धू बरनाला के गांव कोटदुन्ना का रहने वाला है। इंटरनेट मीडिया पर वो किसान आंदोलन के दौरान काफी चर्चा में आया था।

    इसके बाद वो अपने गांव में हर बुधवार को दरबार लगाने लगा, यहां पीड़ित लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं। जिसे वो फेसबुक, यूट्यूब पर लाइव करता है। डीसीपी रूरल जसकिरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि आरोपी भाना सिद्धू के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather: मौसम भी लेगा रामभक्तों की परीक्षा, दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट... शीत लहर रहेगी जारी