Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: मौसम भी लेगा रामभक्तों की परीक्षा, दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट... शीत लहर रहेगी जारी

    By Ankit Sharma Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी इसका मतलब शहर में कोहरा छाए रहने के साथ शीत लहर जारी रहेगी। सप्ताह के बाकी के दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शनिवार को दिन का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को दिन भर धूप नहीं निकली लेकि सुबह कोहरा नहीं पड़ा।

    Hero Image
    मौसम विभाग ने जारी किया दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। मंदिरों, बाजारों व घरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां चल रही हैं।

    इस बीच मौसम भी रामभक्तों की परीक्षा लेता दिख रहा है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी शहर में कोहरा छाए रहने के साथ शीत लहर जारी रहेगी। सप्ताह के बाकी के दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार नहीं खिली धूप

    इससे पहले, शनिवार को दिन भर धूप नहीं निकली और सुबह कोहरा तो नहीं पड़ा लेकिन बादल छाए रहने के साथ-साथ शीत लहर ने परेशान किया। जैसे-जैसे दिन ढलता गया, कंपकंपी बढ़ती गई। दिन का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में शीत लहर चलने के साथ-साथ कोहरा भी पड़ेगा। हालांकि, इस बीच धूप भी निकलेगी। जिस कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकेगा।

    ये भी पढे़ं- जेलों में ट्रांसजेंडरों के लिए नहीं है अलग सेल, हाईकोर्ट ने हैरानी जताते हुए पंजाब सरकार से मांगा जवाब

    चार रेलगाड़ियां रहीं रद्द

    उत्तर भारत के अन्य राज्यों में कोहरा अभी भी पड़ रहा है। इस कारण रेलवे ने अंडमान एक्सप्रेस (16031-32), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस (19803), हीराकुंड एक्सप्रेस (20807), अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस (04651) रद्द रखा।

    वहीं, अमृतसर जलियांवाला एक्सप्रेस (12379) करीब चार घंटे, स्वराज एक्सप्रेस (12471) तीन घंटे, शालीमार एक्सप्रेस (14645) ढाई घंटे, मालवा एक्सप्रेस (12919), गोल्डन टेंपल मेल (12903) पौने दो घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237) तीन घंटे, सचखंड एक्सप्रेस (12715) सवा दो घंटे, इंदौर एक्सप्रेस (19325) डेढ़ घंटा, अमृतसर एक्सप्रेस (11057), पठानकोट एक्सप्रेस (22429) एक घंटा देरी से सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। ऐसे में यात्रियों को ठंड में स्टेशन पर ही बैठ कर इंतजार करना पड़ा।

    ये भी पढ़ें- जालंधर में मानवता की सारी हदें पार, नर्स के शव को नोचता रहा दरिंदा; दो बार किया दुष्कर्म