Punjab Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला का तंज, चुनाव में ईडी आती है और बाद में हो जाती है गायब
Punjab Election 2022 शुक्ला ने कहा कि पंजाब में अमरिंदर सिंह की सरकार ने धीमी गति से काम किया जबकि चन्नी के आने पर विकास कार्यो ने रफ्तार पकड़ी। जब किसी की जीत की उम्मीद होती है तो उस पर ईडी की छापेमारी हो जाती है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Election 2022: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने मंगलवार को यहां एक होटल में पत्रकारवार्ता में कहा कि चुनाव में ईडी आती है और बाद में गायब हो जाती है। वहीं उन्होंने दावा किया कि पंजाब में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में 111 दिन की सरकार ने जनहित में 110 काम कर राज्य में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया है।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जिन योजनाओं को शुरू किया गया था, मौजूदा केंद्र सरकार उन्हें ही आगे बढ़ा रही है।
केंद्र सरकार ने खुद कोई नई योजना शुरू नहीं की है। मनमोहन सिंह अगर पांच रुपये का काम करते थे तो उसका श्रेय नहीं लेते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री पांच रुपये का काम कर पचास रुपये का और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 500 रुपये का श्रेय लेते हैं।
अमरिंदर सिंह की सरकार ने धीमी गति से काम किया
उन्होंने कहा कि पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने धीमी गति से काम किया, जबकि चन्नी के आने पर विकास कार्यो ने रफ्तार पकड़ी। शुक्ला ने कहा कि जब किसी की जीत की उम्मीद होती है तो उस पर ईडी की छापेमारी हो जाती है। बंगाल और तमिलनाडु में भी चुनाव के दौरान ईडी सक्रिय रही। चुनाव खत्म होते ही ईडी गायब हो जाती है।
भगवंत मान को सरकार चलाने का अनुभव नहीं
आप की ओर से भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने पर शुक्ला ने कहा कि सरकार चलाने के लिए अनुभव की जरूरत होती है। मान को अनुभव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पंजाब में आतंकवाद लौटने नहीं देगी। पहले भी कांग्रेस ने ही आतंकवाद को खत्म किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।