Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: खन्ना सिविल अस्पताल की डॉ. कविता शर्मा सस्पेंड, स्वास्थ्य मंत्री ने इस वजह से लिया एक्शन

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:20 AM (IST)

    पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने खन्ना सिविल अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. कविता शर्मा को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज न मिलने से नवजात बच्ची की मौत के मामले में की गई है। सेहत मंत्री ने कहा कि जांच में डॉ. कविता शर्मा की लापरवाही पाई गई है और आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    Punjab News: पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने खन्ना सिविल अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. कविता शर्मा खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

    ड्यूटी में कौताही बरतने के आरोप में डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। यह एक्शन चार दिन पहले खन्ना सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज न मिलने की वजह से नवजात बच्ची की मौत हो जाने के मामले में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह खन्ना पहुंचे सेहत मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि उन्हें जैसे ही इस बारे में पता चला तो सिविल सर्जन को आदेश देकर तीन डॉक्टरों की जांच कमेटी बनाई। जिसकी जांच में पाया गया कि गाइनेकोलॉजिस्ट कविता शर्मा की लापरवाही है।

    सेहत मंत्री बोले कि हमें ऐसे डॉक्टर्स की कोई जरूरत नहीं है। जिस कारण डॉ कविता शर्मा को सस्पेंड किया गया। आगे की जांच जारी रहेगी। हो सका तो डॉक्टर को डिसमिस भी करेंगे। लाइसेंस भी रद्द किया का सकता है।