नशा करने से रोका तो भड़क उठे नशेड़ी, मजदूरों पर हमला कर चला दी गोलियां; पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
पंजाब में नशा नासूर बना हुआ है। समराला में गुड़ की घुलाड़ी के पास बने गोदाम में रह रहे मजदूरों पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। बात सिर्फ इतनी थी कि मजदूरों ने उन्हें नशा करने से रोकने की कोशिश की थी। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलने लगी। पुलिस में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

संवाद सूत्र, समराला। गांव दीवाला के पास स्थित गुड़ की घुलाड़ी के समीप बन रहे गोदाम में रह रहे मजदूरों पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तक हो गई। घटना के बाद समराला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
शिकायतकर्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार, गांव दीवाला में बने गुड़ की घुलाड़ी के पास कुछ युवक गाड़ियों में बैठकर नशा कर रहे थे। जब मजदूरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो पहले बहसबाजी हुई और बाद में दो युवकों को मौके पर पकड़ लिया गया।
मजदूरों को जान से मारने की दी धमकी
इसी दौरान, एक युवक ने खुद को गांव बालियों का निवासी बताया और जान से मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद, कुछ अज्ञात लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और मजदूरों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समराला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोलियां चलने से फैला दहशत का माहौल
हमलावरों और मजदूरों के बीच संघर्ष इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलने लगीं। गांव में गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गया। समराला पुलिस के डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि बीती रात दो युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा, तीसरे आरोपित गुरविंदर सिंह गुरी, निवासी गांव बालियों, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को किया जब्त
आरोपितों के खिलाफ हत्या के इरादे से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है और अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है। डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि फरार आरोपितों की तलाशी के लिए छापामारी की जा रही है।
होशियारपुर जेल में नशा तस्करी का भंडाफोड़
नशे के विरुद्ध के अभियान तहत पंजाब पुलिस (Punjab Police) की नशा विरोधी टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने होशियारपुर केंद्रीय जेल के सुपरिंटेंडेंट समेत पांच जेल अधिकारियों और जेल के दो कैदियों के खिलाफ नशा तस्करी और आपराधिक साजिश के आरोप में केस दर्ज किया है।
यह कार्रवाई आईजीपी जेल से प्राप्त रिपोर्ट के बाद की गई है। रिपोर्ट में होशियारपुर केंद्रीय जेल (Hoshiarpur Central Jail) में बंद नशा तस्करों को नशीले पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking) में मदद करने के लिए कुछ जेल अधिकारियों और कैदियों की मिलीभगत का राजफाश हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।