Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ, VC ने जताई खुशी; डिजाइन टीम ने साझा किये अनुभव

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की है। वीसी डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने वेबसाइट को पीएयू की छवि को सार्थक रूप से प्रस्तुत करने की उम्मीद जताई। पुरानी वेबसाइट 2008 में बनी थी जिसमे बदलाव की आवश्यकता थी। इस अवसर पर वेबसाइट डिजाइन करने वाले विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    Hero Image
    पंजाब कृषि विश्वलिद्यालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ने बुधवार को अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ वेबसाइट डिज़ाइन करने वाले विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। वीसी डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने पूरी टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आज के दौर में किसी भी संस्थान की पहली छाप उसकी वेबसाइट से ही पड़ती है। उन्होंने कहा कि नए दौर में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पीएयू की छवि को सार्थक रूप से प्रस्तुत कर पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट के नए स्वरूप में संस्थान का गौरवशाली इतिहास और परंपरा झलकती है। इसलिए इस कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट का पुराना स्वरूप 2008 में अस्तित्व में आया था। इसमें परिवर्तन और नवाचार की आवश्यकता थी। इस कार्य के लिए तकनीकी टीम ने वेबसाइट को रचनात्मक रूप से पुनः डिज़ाइन किया है और इसे नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है।

    वीसी ने इस अवसर पर विभिन्न समितियों द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने तेज प्रताप सिंह संधू, अमरजीत सिंह भट्ट, डा एमएस तूर और डा एपी सिंह का सुझावों के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा ऋषिपाल सिंह आईएएस ने वेबसाइट विकास की पूरी यात्रा साझा की।इस अवसर पर डॉ. दीपिका विग, डॉ. ओपी गुप्ता और डॉ. गुरप्रीत सिंह मक्कड़ ने भी अपने अनुभव साझा किए और वेबसाइट डिज़ाइनिंग में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया।