Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut in Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, सर्दी में भी लग रहे कट

    Power Cut in Ludhiana पंजाब के औद्याेगिक शहर में हर राेज कट लग रहे हैं। इसके चलते लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में बुधवार काे भी बिजली बंद रह सकती है।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2022 08:29 AM (IST)
    Hero Image
    Power Cut in Ludhiana: शहर में बिजली संकट बरकरार। (सांकेतिक तस्वीर)

    जासं, लुधियाना। Power Cut in Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में बुधवार काे भी बिजली संकट बरकरार रहने के आसार है। पिछले कई दिन से मरम्मत के चलते लग रहे बिजली कटाें ने लाेगाें का जीना मुहाल कर दिया है। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार 23 नवंबर को बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक यहां बिजली बंद

    इसके तहत सुबह 9.30 से लेकर शाम पांच बजे तक गुलमोहर होटल एवं आसपास के इलाके, जवाहर नगर, संदीप नगर, लेबर कालोनी, भारत नगर रोड पर बिजली बंद रहेगी।

    सुबह 10 से शाम 3 बजे तक यहां सप्लाई बाधित

    इसके अलावा सुबह 10 से लेकर शाम तीन बजे तक गुरु नानक भवन, पंजाबी भवन, शाम सिंह रोड, गुरदियाल सिंह रोड, खालसा कालेज, गुज्जरांवाला कालेज में बिजली ठप रहेगी। इसके चलते इन इलाकाें में लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक यहां बत्ती गुल

    सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक सराभा नगर के ब्लाक ए,सी एवं जे, निगम का जोन डी दफ्तर, हीरो बेकरी चौक, मल्हार रोड, पक्खोवाल रोड, गुरदेव अस्पताल, अगर नगर एनक्लेव, आदर्श कालोनी, आशा पुरी, संत पार्क, प्रकाश कालोनी, शेरे पंजाब कालोनी, ओरिसम अस्पताल बाड़ेवाल रोड, रंजोध पार्क, गोगी मार्केट, हकीकत नगर, प्रेम नगर, पटेल नगर, गोपाल नगर, पवित्र नगर, दुर्गा पुरी गली नंबर 11, 12, 14, शेरे दा चौबारा, राजिंद्रा स्कूल, संतोष धर्मशाला वाली गली, संतोष नगर में बिजली बंद रहेगी।

    10 से लेकर शाम 5.30 बजे तक कई जगह सप्लाई बंद

    सुबह 10 से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक एमआरपी नगर, न्यू सुभाष नगर, स्वतंत्र कालोनी, कुलदीप नगर, अटल नगर, न्यू कुलदीप नगर, लक्की एनक्लेव, मंगत कालोनी, सुंदर नगर, आनंदपुरा मोहल्ला एवं आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    यह भी पढ़ें-Punjab: पूर्व मंत्री आशु से जुड़े Grain Lifting Scam में बड़ी कार्रवाई, 2 डिस्ट्रिक्ट फूड सप्लाई अफसर गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें-Punjab Crime: लुधियाना में सड़क पर पलटी यूपी नंबर की गाड़ी से बिखरा मांस और हड्डियां, चालक फरार