Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

    PowerCut In Ludhiana शहर में सर्दी के माैसम में भी बिजली संकट बरकरार है। इससे लाेगाें काे सुबह के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत के चलते मंगलवार काे भी कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में आज बिजली रहेगी बंद। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में मंगलवार काे भी बिजली संकट बरकरार रहने के आसार है। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार 22 नवंबर को बिजली के उपकरणों एवं तारों की आवश्यक मरम्मत के कारण महानगर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके चलते लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इन इलाकाें में बिजली बंद

    इसके तहत सुबह 9 से लेकर शाम पांच बजे तक शास्त्री नगर, ब्लाक एक के कुछ हिस्से, नेहरू नगर, जीटीबी मार्केट, नामदेव पार्क के आसपास के इलाके एवं बीएमएस स्कूल, डेयरी कांप्लेक्स, वाल्मीकि मोहल्ला, शक्ति नगर, न्यू शक्ति नगर, न्यू शास्त्री नगर इत्यादि इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    सुबह 10 से लेकर शाम 3 बजे तक यहां बिजली संकट

    सुबह दस बजे से लेकर शाम तीन बजे तक सराभा नगर के ब्लाक ए,सी, जे, निगम के जोन डी दफ्तर में, दीपक अस्पताल, लाल पाथ लेब, हीरो बेकरी चौक, मल्हार रोड, पक्खोवाल रोड, महाराज नगर, सर्किट हाउस रोड, गोबिंद नगर एवं आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी बाधित

    सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक न्यू चंद्र नगर, राजेश नगर, ड्रीम लेन, जगन्नाथ पुरम, नसीब एनक्लेव, शक्ति विहार, पाल मेगा मार्ट, दुर्गा पुरी मुख्य सड़क, न्यू टैगोर नगर में भी बिजली बाधित रहेगी।

    सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक यहां रहेगी बत्ती गुल

    सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक पंजाबी बाग, गुरु गोबिंद सिंह नगर, संधू एनक्लेव, शक्ति नगर की गली नंबर 11 से बीस तक, मायापुरी की गली नंबर एक से चार तक, गांव रानियां, संगोवाल, जसपाल बांगड़, डेल्टा सिटी, पाम एनक्लेव, गुरबचन नगर, गिल कालोनी, सुंदर नगर, ज्ञान चंद नगर, गुरमेल नगर, आजाद नगर, सुखदेव नगर, शिव मंदिर कालोनी, इंडियन स्कूल के आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    यह भी पढ़ें-Road Safety: लुधियाना में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सिर्फ खानापूर्ति, नहीं की जाती उठाए गए मुद्दों की समीक्षा

    यह भी पढ़ें-पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष वड़िंग की नसीहत, कांग्रेस के नेता पहले सेवा करते थे अब कारोबार, नहीं चलेगा यह कल्चर