Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut in Ludhiana: कई इलाकाें में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार

    Power Cut in Ludhiana शहर में बुधवार काे भी बिजली संकट बरकरार रहेगा। इसके चलते लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली तारों एवं उपकरणों की आवश्यक मरम्मत के कारण सप्लाई कई जगह बाधित रहेगी।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    Power Cut in Ludhiana: शहर में आज बिजली संकट रहेगा बरकरार। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Power Cut in Ludhiana: पंजाब के औद्याेगिक शहर में बिजली संकट से लाेग परेशान हाे रहे हैं। बुधवार काे भी कई इलाकाें में बिजली कटाैती की जाएगी। इसकाे लेकर पावरकाम ने एक शेड्यूल जारी किया है। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार शहर में बिजली तारों एवं उपकरणों की आवश्यक मरम्मत के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 से लेकर शाम चार बजे तक इन इलाकाें में सप्लाई बाधित

    इसके तहत सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक ऋषि नगर के ब्लाक जेड, एफ, आर, बी, सी एवं ई, आयकर कालोनी एवं आफिस, सीजीएसटी आफिस, अंबेडकर कालोनी, अशोक विहार, केवीएम कालोनी, पालिटेक्नीक कालेज, एबिस होटल, सतजोत नगर के ब्लाक ए एवं बी, एसबीएस नगर, धांधरा रोड पर बिजली बंद रहेगी।

    सुबह 10 से लेकर शाम 6 बजे यहां बंद रहेगी सप्लाई

    सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक शहीद करनैल सिंह नगर, गुरु नानक कालाेनी के ब्लाक ए, बी एवं सी, सुआ रोड इत्यादि में भी बिजली ठप रहेगी। सुबह दस बजे से लेकर शाम छह बजे तक डेयरी कांप्लेक्स, वाल्मीकि मोहल्ला, शक्ति नगर, न्यू शक्ति नगर, न्यू शास्त्री नगर, सिकंदर कालोनी, कुनाल कालोनी, हरजाप नगर, गुरु नानक नगर, रमनदीप कालोनी, जीटीबी नगर, बरेल भवन, प्रताप कालोनी, बाका कुकरा वाला, सुंदर नगर, अर्बन एस्टेट फेज दो के अलावा आसपास के इलाकों में भी बिजली ठप रहेगी।

    10 से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक कई जगह गुल रहेगी बिजली

    सुबह साढ़े 10 से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक सुंदर नगर, महावीर जैन कालोनी, सत्तर फीटा रोड, अटल नगर, लक्की एनक्लेव, पंजाबी बाग, एमआरपी नगर, सुभाष नगर, न्यू सुभाष नगर, कर्मसर कालोनी, गरेवाल कालोनी, बीकानेर स्वीट्स एवं आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी। गाैरतलब है कि शहर में सर्दी के माैसम में भी बिजली कट लगने से लाेगाें का जीना मुहाल हाे रहा है। इसके चलते कई इलाकाें में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हाे रही है।

    यह भी पढ़ें-Stubble Burning In Punjab: पराली संकट पर सरकार की उदासीनता पड़ेगी भारी, 2 सप्ताह में सांस लेना भी होगा मुश्किल

    यह भी पढ़ें-LPG Cylinder Price: महंगाई से बड़ी राहत, लुधियाना में 115 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर; जानिए नया रेट