Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

    PowerCut In Ludhiana महानगर में सर्दी के माैसम में भी लग रहे बिजली कटाें से लाेग परेशान हाे रहे हैं। मंगलवार काे भी कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। पावरकाम से मिली जानकारी के अनुसार अर्बन अस्टेट फेज2 ड्रम वाला चौक क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    PowerCut In Ludhiana: शहर में बिजली संकट रहेगा बरकरार। (सांकेतिक त्सवीर)

    जासं, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में मंगलवार काे भी बिजली संकट (Power Crisis) बरकरार रहेगा। इसलिए लाेगाें काे सुबह 9 बजे से पहले ही अपना काम निपटाना हाेगा। पावरकाम (Powercom) के 11केवी फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण उसके अधीन आने वाले क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली सप्लाई (power Supply) बाधित रहेगी। इससे महानगर के कई इलाकाें में पानी की सप्लाई भी बाधित हाे सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यहां सप्लाई बाधित

    पावरकाम से मिली जानकारी के अनुसार अर्बन अस्टेट फेज-2 ड्रम वाला चौक क्षेत्र, बाल भारती स्कूल, अर्बन विहार के कुछ क्षेत्र, फेज 2 मेन मार्केट चौक, सतपाल स्कूल लाइन इलाके में सुबह 9.30 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।

    सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कई जगह बत्ती गुल

    इसके अलावा डीएमसी अस्पताल, उधम सिंह नगर, लायंस क्लब, डीएमसी ब्वायज हास्टल राजपुरा इलाके में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। गाैरतलब है कि शहर में गर्मी के माैसम में भी लाेगाें काे बिजली कटाें का सामना करना पड़ा था। इससे इंडस्ट्री का प्राेडक्शन भी काफी प्रभावित हाेता है।

    सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इन इलाकाें में सप्लाई रहेगी ठप

    इसके अलावा गुरदेव नगर, ग्रेवाल अस्पताल, रंजीत टावर, इम्पीरियल होटल, पक्खोवाल रोड, फ्लेम्स माल, मल्हार रोड में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। गाैरतलब है कि इससे पहले सर्दी के माैसम में कभी शहर में बिजली कटाैती नहीं हाेती थी लेकिन इस साल पावरकटाें ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। पंजाब पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें-Road Safety: डीसी की दो टूक, नेशनल हाईवे हो या स्टेट हाईवे, किसी भी अफसर की लापरवाही पर होगी जवाब-तलबी

    यह भी पढ़ें-Punjab News: पनबस-पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारी खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा, 30 नवंबर को करेंगे गेट रैलियां