Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Smuggling: दुबई की फ्लाइट में 39 लाख की साेने की 2 चूड़ियां पहनकर आई महिला, कस्टम विभाग ने चंडीगढ़ एयपाेर्ट पर दबोचा

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 09:51 AM (IST)

    Gold Smuggling दुबई से आई फ्लाइट में 39 लाख की दो चूड़ियां पहनकर आई महिला काे कस्टम ने गिरफ्तार किया है। विभाग ने पिछले एक महीने में पांच मामलों में एक करोड़ 7 लाख कीमत का 2.112 किलो सोना बरामद किया है।

    Hero Image
    Gold Smuggling: दुबई से प्रतिबंधित सोना लाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Gold Smuggling: कस्टम विभाग दुबई से प्रतिबंधित सोना लाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया रहा है। इसके तहत विभाग ने पिछले एक महीने में पांच मामलों में एक करोड़ 7 लाख कीमत का 2.112 किलो सोना बरामद किया है। इसी कड़ी में विभाग की चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात टीम की ओर से तीन जुलाई को दुबई से आई फ्लाइट नंबर 6ई-56 में से इंटेलीजेंस के आधार पर एक महिला की चेकिंग कर उससे भारी मात्रा में सोना बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि महिला ने बाजू के उपर के हिस्से पर दो चूड़ियां 24 कैरेट की 770 ग्राम की पहन रखीं थी। इन चूड़ियों की कुल कीमत 39 लाख 90 हजार 140 रुपए है। इस चूड़ियों को कस्टम एक्ट के तहत बिना अनुमति लाने के चलते विभाग द्वारा कब्जे में ले लिया गया। इसके साथ ही महिला को कस्टम एक्ट 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

    इस मामले में आगे की जांच की जा रही है कि इससे पहले कितनी बार सोना लाया गया है। इस मामले में कौन-कौन शामिल है। इसी माह विभाग की ओर से इंटेलीजेंस के आधार पर स्मगल करके लाया गया 2.112 किलो सोना एक करोड़ 7 लाख का पकड़ा गया है। इसमें पेस्ट, कैप्सूल, स्माल गोल्ड रिंग शामिल हैं।

    स्मगलिंग राेकने के लिए कस्टम स्टाफ एयरपाेर्ट तैनात

    गाैरतलब है कि पिछले एक महीने से लुधियाना कस्टम स्टाफ को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्मगलिंग को रोकने के लिए तैनात किया गया है। इससे पूर्व भी 28 जनवरी को 11 लाख रुपये, 4 जनवरी को साढे चार लाख रुपये का सोना एक महिला से पकड़ा गया था। विभाग के अनुसार नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर विभाग की टीमें सतर्क है और स्क्रीनिंग के दौरान गहनता से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-Loot In Ludhiana: साइकिल वैली के पास गन प्वाइंट पर कार लूटी, मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने की वारदात