Honey Trap: पाकिस्तानी युवती ने सैन्य Whatsapp ग्रुपों में लगाई सेंध, लुधियाना के जसविंदर से OTP मंगवा आपरेट कर रही थी नंबर

पाकिस्तानी इंटेलीजेंस आपरेटर ने खुद को बठिंडा की रहने वाली जसलीन बराड़ बताकर फेसबुक पर जसविंदर से दोस्ती की और फिर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद सेना में भर्ती और शादी का झांसा देकर उससे बातें शुरू कर दी।