Oxygen Crisis: बठिंडा व पटियाला के सैन्य अस्पताल में लगेंगे एक-एक हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट
Oxygen Crisis प्लांट लगाने को लेकर मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से राज्यों के हेल्थ के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी प्रिंसिपल सेक्रेटरी सेक्रेटरी के अलावा नोडल अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। प्लांट से ऑक्सीजन सीधे अस्पतालों को पाइपलाइन के जरिये दी जाएगी।
बठिंडा, जेएनएन। पंजाब में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पंजाब में कुल 19 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इनमें से छह ऑक्सीजन प्लांट की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जिनका काम 31 मई तक पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं अब राज्य में आठ और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है, जिनको 30 जून तक पूरा किया जाएगा।
इनमें बठिंडा व पटियाला के सैन्य अस्पताल में भी एक-एक हजार का प्लांट शामिल हैं। इसके अलावा अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल, बरनाला, फिरोजपुर, होशियारपुर, कपूरथला व तरनतारन के सरकारी अस्पतालों में भी एक-एक हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। पंजाब में जितने भी प्लांट लगाए जाने हैं, वहां हवा से ऑक्सीजन तैयार की जाएगी। राज्य में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन) करेगी।
प्लांट से ऑक्सीजन सीधे अस्पतालों को पाइपलाइन के जरिये मिलेगी
वहीं प्लांट लगाने को लेकर मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से राज्यों के हेल्थ के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी के अलावा नोडल अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। प्लांट से ऑक्सीजन सीधे अस्पतालों को पाइपलाइन के जरिये दी जाएगी। गाैरतलब है कि पंजाब के कई जिलाें में अभी भी ऑक्सीजन का संकट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।