Cyber Crime: मनपसंद कार के चक्कर में लुटा बठिंडा का फाैजी, राजस्थान के व्यक्ति ने OLX पर झांसा देकर एक लाख ठगे
Cyber Crime राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव अलवारी निवासी एक व्यक्ति ने ओएलएक्स पर अपनी कार बेचने का झांसा देकर बठिंडा सैनिक छावनी के एक फौजी से करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस केस की जांच कर रही है।

जासं, बठिंडा। Cyber Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव अलवारी निवासी एक व्यक्ति ने ओएलएक्स पर अपनी कार बेचने का झांसा देकर बठिंडा सैनिक छावनी के एक फौजी से करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपित ने सैनिक के साथ कार बेचने संबंधी सौदा कर उसे आनलाइन पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। इसके बाद आरोपित ने अपना फोन बंद कर उसके साथ धोखाधड़ी की। पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। थाना कैंट पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर बठिंडा सैनिक छावनी में रहने वाले फौजी रमनप्रीत सिंह ने बताया कि वह एक गाड़ी खरीदना चाहता था। इसके लिए उसने ओएलएक्स पर कार देखना शुरू किया। इस दौरान उसने शौकीन निवासी अलवारी जिला भरतपुर राजस्थान की एक कार को पसंद कर लिया। उसने सोशल साइट पर डाली कार की फोटो व फोन नंबर के जरिये उसके साथ संपर्क किया और उसने कार खरीदने संबंधी उसके साथ बातचीत की। उसने आरोपित के साथ कार खरीदने को लेकर सौदा तय कर लिया और एक तारीख तय कर ली, लेकिन आरोपित ने कार देने से पहले उसे आनलाइन के जरिये 99, 590 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
यह भी पढ़ें-Punjab Kisan Andolan: किसान आंदाेलन से रेल-सड़क यातायात बाधित, 27 ट्रेनें रद; 11 को किया डायवर्ट
संपर्क करने पर नंबर आ रहा बंद
इसके बाद जब वह गाड़ी लेने के लिए उसके बताए पते पर पहुंचे तो वह वहां पर नहीं मिला। इसके बाद उसने उसका फोन नंबर भी ट्राई किया, लेकिन वह भी बंद था। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ कार बेचने का झांसा देकर करीब एक लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।