Punjab Kisan Andolan: किसान आंदाेलन के चलते रेल-सड़क यातायात बाधित, 27 ट्रेनें रद; 11 को किया डायवर्ट
Punjab Kisan Andolan जालंधर में किसानाें के धरने से यात्रियाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि जालंधर से लुधियाना पहुंचने में पांच घंटे लग रहे हैं। आने वाले समय में यह आंदाेलन बड़ा रूप ले सकता है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Kisan Andolan: पंजाब में किसानाें के आंदाेलन के चलते मंगलवार काे भी 27 ट्रेनों को रद कर दिया गया। इसके साथ ही 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जबकि 14 ट्रेनों को शार्ट टर्मीनेट कर दिया गया है। किसान आंदोलन ने पंजाब में रेल एवं सड़क मार्ग को बाधित कर दिया है। इससे पहले सोमवार कोकई ट्रेनों को भी रद कर रूट डायवर्ट करने पड़े थे।
तीन से चार घंटे तक ट्रेनाें का इंतजार करते रहे यात्री
सोमवार को भी लुधियाना से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ा। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों को तीन से 4 घंटे तक अपनी ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। वहीं सड़क मार्ग के जरिये बसों के माध्यम से सफर करने वालों को भी ग्रामीण इलाकों से सफर करना पड़ा। ऐसे में बसों के रूट लंबे हो जाने के चलते बस स्टैंड पर यात्री बसों का इंतजार भी करते रहे जबकि कई प्राइवेट बसाें का इन दिनों संचालन ही नहीं हाे रहा है।
यह भी पढ़ें-Ludhiana Vegetable Rate List: लुधियाना में 100 रुपये किलाे बिक रहा मटर, जानें बाकी सब्जियों के भाव
लंबे रूट से बसों को जाना पड़ रहा
किसान आंदाेलन के चलते लंबे रूट से बसों को जाना पड़ रहा है। वहीं किसान आंदोलन के चलते जाम में फंसने से लेकर किसी अप्रिय घटना होने पर नुकसान का भय प्राइवेट बस आप्रेटर को सता रहा है। इससे रेलवे की भांति बसों की संख्या कम होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। बात ट्रेनों की कैंसलेशन की करें, तो लंबे रूट की ट्रेनों को रद किया गया है। फिरोजपुर रेलवे डिवीजन की ओर से 20 से 23 अगस्त तक यात्रा करने वाले 12, 300 यात्रियों को 53.65 लाख रुपये का रिफंड भी जारी किया हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।