Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्दर्न रेलवे के जीएम ने किया लुधियाना स्टेशन का इंस्पेक्शन, लोको शेड की खामियां दूर करने के निर्देश

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 11:54 AM (IST)

    नॉर्दन रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) आशुतोष गंगन ने रविवार सुबह 9 बजे सिटी रेलवे स्टेशन और लोको शेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लुधियाना रेलवे के मॉडल स्टेशन बनने तक इसका आधुनिकीकरण जारी रहेगा।

    Hero Image
    रविवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए जीएम आशुतोष गंगन।

    लुधियाना, जेएनएन। नॉर्दन रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) आशुतोष गंगन ने रविवार सुबह 9 बजे सिटी रेलवे स्टेशन और लोको शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान फिरोजपुर रेलवे मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल, हिसार से सीनियर डीसीएम राजस्थानी अधिकारी मौजूद रहे। जीएम ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रिटायरिंग रूम का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा लोको शेड में जाकर अधिकारियों से गहन मंत्रणा की। उन्होंने लोको शेड में उपकरणों के नवीकरण और पावर के रखरखाव पर विशेष फोकस करने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने उनसे लोको शेड, इलेक्ट्रिक शेड की खामियों को अविलंब दूर करने के लिए भी कहा। जीएम ने कहा कि लुधियाना रेलवे का आधुनिकीकरण निरंतर जारी है। यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि मॉडल स्टेशन के सभी मापदंड पूरे नहीं हो जाते हैं। गाैरतलब है कि जीएम का दाैरा पहले रद हाे गया था।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana 700 Crore GST Scam: दुबई में बैठे युवक के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां, चिकन सूप की रेहड़ी वाला भी आरोपित

    नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने लगाए सीनियर डीसीएम मुर्दाबाद के नारे

    जनरल मैनेजर की इंस्पेक्शन से पहले नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने सीनियर डीसीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने सीनियर डीसीएम  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान डीआरएम ने यूनियन के पदाधिकारियों से मीटिंग करके उन्हें समझाया कि जीएम के समक्ष नारेबाजी ना करें। उसके बाद यूनियन के सदस्य शांत हो गए। उन्होंने नारेबाजी नहीं की और इंस्पेक्शन के दौरान जीएम के साथ ही रहे।

    एनआरएमयू के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि सीनियर डीसीएम रेल कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उनका कार्यकाल अच्छा नहीं है। इसलिए यूनियन जीएम से मांग करती है कि ऐसे अधिकारी को अविलंब यहां से हटाया जाए ताकि वे अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक कर सकें।   

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें