वाह! अब काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं, ट्रेन में खुद टिकट देने आएंगे टीटीई; पढ़ें रेलवे की नई पहल
Punjab News अब ट्रेन में जनरल टिकट के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। रेलवे कर्मी खुद यात्रियों के पास आकर उनका टिकट बनाएंगे। यह सुविधा फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर लागू होगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें टिकट खिड़की पर लाइन लगाने की परेशानी नहीं होगी। रेलवे इस पहल को जल्द शुरू करने वाला है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab News: ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों को अब उनके हाथ में टिकट मिलेगी। उन्हें टिकट खिड़की पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। भारतीय रेलवे एक नई पहल करने जा रहा है।
रेल कर्मी स्वयं यात्रियों के पास आएंगे और गंतव्य स्टेशन पूछ कर उनका टिकट बनाएंगे। इसे यात्रियों के समय की बचत होगी। रेलवे इस सुविधा का ट्रायल कर चुका है।
इसे अब स्टेशनों पर उतरने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए रेल कर्मी भी तैनात किए जाएंगे और उन्हें ट्रेनिंग दे दिया जाएगा की बस सेवा की तरह ट्रेन की टिकट किस तरह बेचना है।
यह भी पढ़ें- कश्मीर तक रेल का सपना साकार मगर आतंकवाद एक बड़ी चुनौती, कैसे निपटेगा रेलवे क्या हैं इंतजाम?
रेलवे ने शुरू की नई पहल
रेलवे ने इसके लिए मोबाइल टिकट बुकिंग कर्मचारी की तैनाती करनी शुरू कर दी है। फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय गुप्ता ने मोबाइल अनारक्षित टिकट प्रणाली का ट्रायल किया गया है, जो सफल रहा है। अब इसे मंडल के सभी स्टेशनों पर लागू किया जाएगा।
इस सुविधा को इसलिए लांच किया गया है ताकि कुंभ के महा मेले में लोगों को पहुंचने में सुविधा मिल सके। मोबाइल जैसे उपकरण को उपयोग करके रेल कर्मी यात्री वेटिंग हाल में या प्लेटफार्म पर यात्री जहां जाना चाहेंगे गंतव्य स्टेशन पूछ कर उनका टिकट बना देंगे और मोबाइल प्रिंट निकालकर यात्रियों को देंगे।
65 रेलगाड़ियां रद
उधर, जम्मू रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते गुरुवार से अगले 57 दिन तक के लिए जम्मू से चलने वाली 65 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इससे आने वाले दिन रेलयात्रियों के लिए परेशानी भरे होने वाले हैं।
कई रेलगाड़ियों को जम्मू की बजाय अन्य रेलवे स्टेशनों से ही लौटा दिया जाएगा। कई के समय में बदलाव होगा, जिसकी जानकारी यात्रियों को समय पर दे दी जाएगी। इसका प्रभाव पंजाब पर भी पड़ेगा। पंजाब के लुधियाना, जालंधर और पठानकोट स्टेशन बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।
बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तार के तहत एक और रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है, जहां छह माह में चार नए प्लेटफार्म बनाए जाने हैं। जिसके चलते ट्रेन रद कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें- Railway News: आरा जंक्शन को 3 और एक्सप्रेस ट्रेन देने की तैयारी, जल्द हो सकता है एलान; DRM ने किया निरीक्षण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।