जागरण संवाददाता लुधियाना/तरनतारन। NIA Raid In Punjab: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने मंगलवार काे पंजाब के लुधियाना और तरनतारन में रेड की गई। एनआइए ने लुधियाना में गैंगस्टर रवि राजगढ़ के घर खंगाला। कहा जा रहा है कि रवि लांरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ था और कांग्रेस नेता एवं पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी उसकी शमूलियत थी। वहीं बार एसोसिएशन तरनतारन के सदस्य एडवोकेट हीरा सिंह संधू के आवास पर गांव मरहाणा में सुबह छह बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने छापामारी की। छापामारी के खिलाफ वकीलों ने हड़ताल करके एनआइए खिलाफ रोष जाहिर किया।
दोनों भाइयों को कमरे में बंद करके पूछताछ
एडवोकेट हीरा सिंह संधू अपने बड़े भाई गुरदयाल सिंह संधू के साथ गांव मरहाणा में रहते है। मंगलवार को सुबह एडवोकेट संधू अपने भाई के साथ घर में जब मौजूद थे तो एनआइए की टीम ने छापामारी की। छापामारी दौरान दोनों भाइयों को कमरे में बंद करके पूछताछ की गई। जिसका पता चलते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बलदेव सिंह गिल अन्य वकीलों समेत मौके पर पहुंचे। परंतु एनआइए के अधिकारियों ने छापा मारने की वजह बाबत कोई जानकारी नहीं दी। एडवोकेट बलदेव सिंह गिल ने बताया कि एनआइए की छापामारी गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि बिना वजह वकीलों को निशाना बनाया जा रहा है।
गैंगस्टर के माता-पिता से 3 घंटे पूछताछ
बताया जा रहा है कि एनआइए टीम ने पूरा इलाका घेर गांव के सरपंच को साथ लिया और गैंगस्टर के घर पहुंचे। गैंगस्टर रवि के माता-पिता से करीब 3 घंटे पूछताछ की गई है। रवि राजगढ़ पंजाब में ए कैटेगरी के गैंगस्टरों में से है। जो इस समय सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध आरोपित है। गैंगस्टर रवि जब 2013 में लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद था तो उसने जेल अधिकारियों के साथ भी मारपीट की थी।
Gangsters-terrorist nexus case: NIA conducts multi-state raids
Read @ANI Story | https://t.co/iROoIc8RRf#NIA #Punjab #UttarPradesh #Delhi #Rajasthan #Haryana #NIA_raids pic.twitter.com/6XTCEEBIW3
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2022
यह भी पढ़ें-NIA की दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी; आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट