Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाेल का बाेझः लुधियाना से जालंधर जाने वाले वाहन चालकाें काे देना होगा दाे बार टाेल, जानिए कारण

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 09:30 PM (IST)

    फिरोजपुर रोड से लाडोवाल टोल प्लाजा तक बना बाईपास मार्च 2021 में बनकर तैयार हो गया था। लेकिन किसानों के विरोध के कारण यह टोल प्लाजा शुरू ही नहीं हो सका था। 14 दिसंबर तक एनएचएआई ने यह टोल प्लाजा तैयार कर लिया था।

    Hero Image
    लुधियाना के लाडोवाल बाईपास पर टोल प्लाजा शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। फिरोजपुर रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले लाडोवाल बाईपास (Ladowal Bypass) पर टोल टैक्स (Toll Tax) की वसूली आज से शुरू हो गई है। अब फिरोजुपर रोड से जालंधर की तरफ जाने वालों को दो-दो जगह टोल टैक्स (Toll Tax) देना होगा। इसी तरह जालंधर की तरफ से फिरोजपुर रोड की तरफ आने वालों को भी डबल टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने यह टोल प्लाजा 15 दिसंबर से शुरू करना था लेकिन किसानों के विरोध (Farmers Protest) के कारण इसे शुरू नहीं किया गया। एनएचएआइ (NHAI) ने अब टोल शुरू कर दिया है। कार चालकों को यहां से निकलने पर 35 रुपये टोल टैक्स (Toll Tax) देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर रोड (Ferozpur Road) से लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) तक बना बाईपास मार्च 2021 में बनकर तैयार हो गया था। लेकिन किसानों के विरोध के कारण यह टोल प्लाजा (Toll Plaza) शुरू ही नहीं हो सका था। 14 दिसंबर तक एनएचएआइ (NHAI) ने यह टोल प्लाजा तैयार कर लिया था क्योंकि उससे पहले किसान आंदोलन (Kisan Andolan) खत्म हो चुका था। लेकिन किसान बढ़े हुए टोल टैक्स को देने के लिए तैयार नहीं थे जिसकी वजह से लाडोवाल टोल प्लाजा भी कई दिन फिर से बंद रहा।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Corona Update: औद्याेगिक नगरी में बिगड़ रहे हालात, सिविल सर्जन, पैथालाजिस्ट व डीआइओ सहित 755 पाजिटिव

    12 जनवरी से लाडोवाल बाईपास टोल प्लाजा भी कर दिया था शुरू

    लाडोवाल टोल प्लाजा खुलने के बाद एनएचएआइ ने 12 जनवरी से लाडोवाल बाईपास टोल प्लाजा भी शुरू कर दिया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर केएल सचदेवा ने कहा कि टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया है। इसके लिए वहां पर रेट लिस्ट लगा दी गई हैं। बिना फास्टैग के वाहन चालकों को डबल टोल टैक्स देना होगा। गाैरतलब है कि पंजाब में एक साल तक किसान आंदाेलन के चलते वाहन चालकाें काे राहत मिली थी, लेकिन आंदाेलन खत्म हाेने के बाद टाेल की वसूली शुरू हाे गई है।

    यह भी पढ़ें-कोविड और ओमिक्रोन ने बिगाड़ा लुधियाना की हौजरी इंडस्ट्री का समीकरण, विंटर सेल के बावजूद बचेगा स्टाक