नाबालिग का मुंह काला किया, बाल काटकर गांव में अर्द्धनग्न घुमाया; कोर्ट मैरिज करने में की थी दोस्त की मदद
लुधियाना के गांव सीड़ा में कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद में लड़की पक्ष के लोगों ने एक नाबालिग लड़के के साथ बर्बरता की। युवकों ने उसका मुंह काला किया मूंछ दाढ़ी काटी और अर्द्धनग्न हालत में गांव में घुमाया। आरोप है कि नाबालिग ने लड़की की कोर्ट मैरिज में मदद की थी जिससे गुस्साए परिजनों ने यह घिनौनी हरकत की।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। मेहरबान क्षेत्र के गांव सीड़ा में कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद में लड़की पक्ष के लोगों ने 17 वर्षीय नाबालिग से जमकर बर्बरता की। कुछ युवकों ने उसका मुंह काला किया और उसकी मूंछ व दाढ़ी काटकर उसे पीटते हुए अर्द्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया।
सिर पर काले रंग का तेल डालकर मुंह भी काला कर दिया। जब उसने अपने को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपितों ने उसकी पिटाई भी की।
पीटने वाले उससे लड़की का पता पूछ रहे थे। इस दौरान गांववाले तमाशा देखते रहे। आरोपितों ने खुद ही सारी घटना की वीडियो बनाकर वायरल किया। 15 दिन पहले नाबालिग के एक दोस्त ने गांव की ही एक लड़की से अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज करवा ली थी।
लड़की के परिवार को शक था कि उनकी बेटी की कोर्ट मैरिज में उसने साथ दिया था। इस कारण नाबालिग से ऐसी घिनौनी हरकत की गई।
नाबालिग ने किसी तरह अपनी जान बचाई और सिविल अस्पताल से अपना मेडिकल करवाने के बाद शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने नाबालिग के बयानों पर 14 आरोपितों पर केस दर्ज करके एक को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों की पहचान गांव सीड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा, संदीप सिंह उर्फ सैम, राजवीर, रमनदीप उर्फ काका, हरमन, लक्खी, दीप, सिमरनजीत कौर का चाचा नाणा, ओमी, ओमी का चाचा काला, भूपिंदर सिंह उर्फ फौजी, जग्गी और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।