Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maths Olympiad: स्टूडेंट्स की गणित में परिपक्वता बढ़ाएगा मैथ्स ओलंपियाड, शिक्षा विभाग ने उपस्थिति की अनिवार्य

    By Radhika kapoorEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 09:43 AM (IST)

    Maths Olympiad मैथ्स ओलंपियाड 21 नवंबर को आयोजित होगा जोकि एक घंटे का होगा। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक इसके कराया जाएगा। वहीं 28 नवंबर तक ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसकाे लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह है।

    Hero Image
    Maths Olympiad: मैथ्स ओलंपियाड 21 नवंबर को आयोजित होगा। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Maths Olympiad: गणित विषय के प्रति विद्यार्थियों की परिपक्वता लाने और भविष्य में विद्यार्थियों को गणित मुकाबलों के प्रति तैयार करने के लिए मैथ्स ओलंपियाड का आयोजन होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्रिंसिपल्स और स्कूल प्रमुख को इसके लिए हिदायतें जारी कर दी हैं। कक्षा छठी से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग मैथ्स ओलंपियाड होगा जिसमें सरकारी स्कूलों में उक्त कक्षाओं में पढ़ने सभी विद्यार्थियों के लिए हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। विभाग हर कक्षा को ओलंपियाड के लिए साफ्ट कापी भेजेगा जिसके स्कूल स्तर पर प्रिंटआउट लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक घंटे का होगा ओलंपियाड

    मैथ्स ओलंपियाड 21 नवंबर को आयोजित होगा जोकि एक घंटे का होगा। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक इसके कराया जाएगा। वहीं 28 नवंबर तक ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया जाएगा। ब्लाक मेंटर के जरिए परिणाम हेड आफिस को भेजा जाएगा और विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। कक्षा अनुसार विद्यार्थियों को नकद राशि और सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे। कक्षा छठी से दसवीं तक(हर कक्षा अनुसार) पहले 1000 विद्यार्थियों को एक हजार रुपये प्रति विद्यार्थी और सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे।

    मल्टीपल च्वायस पूछे जाएंगे प्रश्न

    मैथ्स ओलंपियाड में मल्टीपल च्वायस प्रश्न पूछे जाएंगे। सहीं जवाब देने पर एक अंक मिलेगा जबकि इसमें किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को तीस एमसीक्यूज तथा कक्षा नौवीं-दसवीं के विद्यार्थियों को पैंतीस एमसीक्यूज प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पूछे जाने वाले प्रश्न कक्षा के सिलेबस, लर्निंग आउटकमस और मानसिक योग्यता पर आधारित होंगे।

    दस रुपये प्रति विद्यार्थी राशि हुई जारी

    मैथ्स ओलंपियाड के सफल संचालन के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या अनुसार 10 रुपये प्रति विद्यार्थी राशि जारी की गई है। जिसमें जिला लुधियाना के कत्रा छठी से आठवीं तक इनरोल हुए 69522 विद्यार्थियों के मुताबिक 695220 रुपये तथा कक्षा नौवीं-दसवीं के इनरोल 41009 विद्यार्थियों को 410090 रुपये जारी किए गए हैं। जिला लुधियाना को कुल 1105310 रुपये की राशि भेजी गई है। ओलंपियाड का संचालन सभी स्कूल प्रमुख को स्कूली स्तर पर करना होगा जिसकी मानिटरिंग डीईओ, उप जिला जिला अधिकारी, प्रिंसिपल डाइट, बीपीओ, बीएम करेंगे।

    यह भी पढ़ें-Dera Premi Killing: बरगाड़ी बेअदबी केस के आराेपित डेरा प्रेमी की गाेली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

    यह भी पढ़ें-Air Pollution In Punjab: पराली के धुएं से पंजाब में लुधियाना सबसे प्रदूषित, 300 के पार पहुंचा AQI