Ludhiana Blast: लुधियाना की स्टील फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 40 वर्षीय वर्कर की मौत
लुधियाना के दोराहा में लुधियाना स्टील रोलिंग मिल में भट्ठी फटने से एक मजदूर सुनील शर्मा की मौत हो गई। मृतक बिहार का रहने वाला था और भट्ठी में काम कर रहा था। पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री में ढलाई का काम होता है।

संवाद सूत्र, दोराहा (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा जीटी रोड पर स्थित लुधियाना स्टील रोलिंग मिल यूनिट दो की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भट्ठी में ब्लास्ट हुआ।
ब्लास्ट के दौरान धातु का एक टुकड़ा निकलकर भट्ठी में काम कर रहे 40 वर्षीय सुनील शर्मा को लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। एसएचओ आकाश दत्त ने बताया कि फैक्ट्री में ढलाई का कार्य होता है।
उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि भट्ठी में धमाका हुआ है। हादसे में बिहार के बलिया निवासी सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने उनके परिवार को सूचित कर दिया है। परिवार के आने पर उनके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।