Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, नाम कमाने के लिए डाली थी धमकी भरी पोस्ट

    एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि एक सिंतबर को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी भरी ई-मेल भेजी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मानसा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल कर आरोपित को बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

    By DeepikaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकाने वाला गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, मानसा। Punjab Crime: पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता को इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकियां देने वाले आरोपित को मानसा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान राजस्थान के जिला जोधपुर के रहने वाले महीपाल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल कर आरोपित बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार

    एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि एक सिंतबर को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी भरी ई-मेल भेजी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मानसा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल कर आरोपित को बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसएसपी तूरा ने कहा कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि यह जानकारी हासिल की जा सके कि उसने किसके कहने पर धमकी भरी ई-मेल भेजी थी।

    एजी बिश्नोई के नाम से इंस्टाग्राम पर बनाया हुआ है अकाउंट

    बताया जा रहा है कि, इस दौरान आरोपित से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं आरोपित ने एजी बिश्नोई के नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया हुआ है। फिलहाल प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने इंटरनेट मीडिया पर नाम कमाने के लिए धमकी भरी पोस्ट डाली थी। मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

    यह भी पढ़ेंः-पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लुधियाना के PAU स्कूल का किया दौरा, बच्चों से पूछे कई सवाल

    इंसाफ नहीं मिलने पर छलका स्वजनों का दर्द

    वहीं दूसरी तरफ, सिद्धू मूसेवाला के स्वजनाें ने इंसाफ नहीं मिलने पर अपना दर्द व्यक्त किया है। मूसेवाला की मां चरन कौर ने कहा कि बेटे की हत्या काे तीन माह का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। गाैरतलब है कि 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला का मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था।