पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लुधियाना के PAU स्कूल का किया दौरा, बच्चों से पूछे कई सवाल
प्रिंसिपल बलविंदर कौर ने शिक्षा मंत्री को स्कूल में आ रही समस्याओं संबंधी बताया। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा स्टाफ शार्टेज का रहा। शिक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिलाया कि यह लुधियाना का बेस्ट स्कूल है। इसमें अभी बहुत कुछ करने वाला है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपनी टीम के साथ बुधवार को सरकारी स्कूल पीएयू का औचक दौरा किया। शिक्षा मंत्री को एकदम स्कूल में देख स्कूल स्टाफ दंग रह गया। सुबह 11 बजे पहुंचे मंत्री ने विभिन्न कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी की। स्कूल में उस समय जो भी पीरियड चल रहा था, बच्चों से उसी संबंध में सवाल किए गए। शिक्षामंत्री ढाई घंटे तक स्कूल रहे।
प्रिंसिपल बलविंदर कौर ने शिक्षामंत्री को स्कूल में आ रही समस्याओं संबंधी भी बताया। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा स्टाफ की शार्टेज का रहा। बैंस ने स्कूल का हर क्लासरूम, लैब व मिड डे मील चेक किया। प्रिंसिपल ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 5500 बच्चे पढ़ रहे हैं और 130 का स्टाफ है। फिलहाल स्कूल में 59 पोस्टें खाली चल रही है।
दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर शार्टेज, स्कूल में सफाई कर्मचारी, गेट में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं है का जिक्र किया गया। शिक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिलाया कि यह लुधियाना का बेस्ट स्कूल है। इसमें अभी बहुत कुछ करने वाला है। स्कूल आफ एमीनेंस के तहत इसे और बेहतर करने की जरूरत है जो उनके मुख्य एजेंडे में शामिल हैं।
इस दौरान मंत्री ने बच्चों से पूछे यह सवालः-
-आपको स्कूल में जो पढ़ाया जा रहा है, क्या वह समझ पा रहे हैं?
-अध्यापक पढ़ाई के दौरान कितना सहयोग करते हैं?
-जीवन में आप क्या बनना चाहते हैं और इसी उद्देश्य को ही क्यों चुना?
-स्कूल में क्या वह किसी तरह का बदलाव चाहते हैं?
पीएयू कैंपस में छात्रों के साथ उठाया काफी का लुत्फ
सरप्राइज विजिट के बाद शिक्षामंत्री ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) की कैंटीन के बाहर समय बिताया। इस दौरान कैंपस के विद्यार्थी शिक्षा मंत्री से मिले और उन्होंने एक साथ काफी भी पी। शिक्षामंत्री कैंपस में अपने कालेज समय को याद करते दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।