Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swine Flu in Ludhiana : लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक भी स्वाइन फ्लू की चपेट में, खुद को घर में किया आइसोलेट

    लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई हैं। डीसी को पिछले दिनों से स्वाइन फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे थे। जिले में स्वाइन फ्लू के अब तक 17 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

    By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई हैं।

    जासं, लुधियाना। जिले में इस साल मानसून सीजन के दौरान स्वाइन फ्लू कई लाेगों को अपनी चपेट में लिया है। जानकारी के मुताबिक डीसी सुरभि मलिक भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डीसी को पिछले कई दिनों से स्वाइन फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे थे। जिस पर उन्होंने जांच करवाई तो रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डीसी के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। जिससे कि उन्हें भी स्वाइन फ्लू से बचाव को लेकर एतियातन दवा दी जा सके। हालांकि इस संबंध में जब सिविल सर्जन डा. हितिंदर कौर से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि हम इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। दूसरी तरफ जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 17 मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं।