Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉन्टेड पोस्टर में अपनी तस्वीर देख थाने पहुंचा युवक, बोला- क्यों लगाई मेरी फोटो

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 12:48 PM (IST)

    एक युवक पुलिस के पास जा पहुंचा और पुलिस वालों से पूछा कि पोस्टर में उसकी फोटो क्यों लगाई गई है? यह बात सुनकर पुलिस वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

    वॉन्टेड पोस्टर में अपनी तस्वीर देख थाने पहुंचा युवक, बोला- क्यों लगाई मेरी फोटो

    जेएनएन, खन्ना। जिला खन्ना में हुई हत्या की दो बड़ी वारदात के आरोपियों के इनामी पोस्टर में खुद की फोटो देखकर एक युवक पुलिस के पास जा पहुंचा और पुलिस वालों से पूछा कि पोस्टर में उसकी फोटो क्यों लगाई गई है? एक बार तो युवक की यह बात सुनकर पुलिस वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन फिर पुलिस ने बिना किसी देरी के युवक को हिरासत में लिया। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2016 को खन्ना के ललहेड़ी रोड चौक में हिंदू नेता दुर्गा गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि 25 फरवरी 2017 को जगेड़ा में डेरा प्रेमी सतपाल व उसके बेटे रमेश कुमार की नाम चर्चा घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों वारदात को लेकर पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कुछ अखबारों में विज्ञापन दिया गया था। जिसमें कुछ संदिग्ध तस्वीरें लगाकर युवकों का पता देने वालों को 50 लाख रुपए का इनाम और सब इंस्पेक्टर की नौकरी का ऑफर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर प्यार के बाद शादी, बेटी पैदा हुई तो प्रेमी ने कर लिया किनारा

    खन्ना के बिलां वाली छप्पड़ी इलाका निवासी एक युवक, जो चांदला मार्केट में जनरल स्टोर पर काम करता है वह विज्ञापन में अपनी तस्वीर देखकर दंग रह गया। उसने दुकान मालिक से चर्चा की। इसके बाद वह अपने वार्ड के पार्षद पति को लेकर थाने में पहुंच गया। वहां पुलिस ने उसे अपने पास ही रखकर पूछताछ शुरू कर दी है। बाजार वालों के अनुसार युवक कई सालों से दुकान पर काम करता है। उसका आपराधिक घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है। जिस बुलेट मोटरसाइकिल को पुलिस ने तस्वीरों में दिखाया है, वह युवक के दुकान मालिक के दोस्त की है। हो सकता है कि वारदात वाले दिन युवक बुलेट लेकर ललहेड़ी रोड पर अपने घर गया होगा। क्योंकि वह कभी कभार बुलेट घर ले जाता है।

    यह भी पढ़ें: सिद्धू की पत्‍नी भड़कीं, कहा- पंजाब को लूटने वालों पर क्यों नहीं डलती पीआइएल