10 हजार के लिए फाइनेंसर ने युवक को मार डाला, बांधकर पीटा व खौलता पानी डाला
लुधियाना में महज 10 हजार रुपये के कर्ज की वसूली के लिए फाइनेंसर आैर उसके गुर्गों ने एक युवक को मार डाला। उन्होंने युवक को बांधकर बुरी तरह पीटा व उस पर खौलता पानी डाल दिया।
जेएनएन, लुधियाना। कर्ज के 10 हजार रुपये के लिए एक फाइनेंसर ने यहां एक व्यक्ति की निर्ममता से हत्या कर दी। शहर के टिब्बा रोड इलाके में फाइनेंसर अपने कुछ साथियों के साथ इरशाद नामक इस व्यक्ति को घर से उठा ले गया। फाइनेंसर ने उसे बंधक बना लिया और फिर बांधकर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं उसने इरशाद के ऊपर खौलता पानी डाल दिया। इसके बाद उसे घर के बाहर फेंककर फरार हो गया। लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कबाड़ी को मृत घोषित कर दिया।
गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव बस्ती जोधेवाल चौक पर रखकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना और हाईवे जाम की सूचना मिलते ही एडीसीपी सुरिंदर लांबा, एडीसीपी जसदेव सिंह, एसीपी हरकंवल कौर, एसीपी अमनदीप सिंह, एसीपी पवनजीत, थाना बस्ती जोधेवाल, थाना डिविजन नंबर सात व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: अय्याश सीए पति ने दोस्त से करवाई पत्नी हत्या, गलत हरकतों से रोकती थी
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाइवे खाली करने को कहा। लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया और शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। लाठीचार्ज से गुस्साए लोगों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को देखकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे एक गाड़ी, आटो, तीन बाइक टूट गए। वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे कई पुलिसकर्मी भी घायल हाे गए। फिलहाल काला नाम के फाइनांसर पर पर्चा दर्ज किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
यह भी पढ़ें: 20 हजार में पांच साल की बेटी को रख दिया गिरवी, 10 साल झेलती रही अत्याचार
इरशाद (35) के भांजे ताहिर ने बताया कि कुछ समय पहले उसके मामा ने टिब्बा रोड निवासी एक फाइनेंसर से 10 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे। आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण मामा समय पर पैसे नहीं लौटा पाए। फाइनेंसर पैसे लौटाने का लगातार दबाव बना रहा था। ताहिर का आरोप है कि बुधवार रात फाइनेंसर गाड़ी में अपने साथी के साथ उसके मामा के घर आया और अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया।
ताहिर के अनुसार, इसके बाद उसे एक जगह पर ले जाकर हाथ-पांव बांधकर बुरी तरह पीटा और फिर उसपर खौलता पानी डाल दिया। इसके बाद वह उसे गाड़ी में डालकरघर के बाहर फेंककर फरार हो गए। घर के बाहर पड़े पिता को उसकी बेटी ने देखा और शोर मचाकर परिवार को इकट्ठा किया। वह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप था कि पुलिस ने उनकी नहीं सुनवाई नहीं की। अंत उन्होंने चौक में धरना लगा दिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।