Ludhiana Weather Update: शहर में आज दिनभर साफ रहेगा मौसम, चलेंगी सर्द हवाएं; 10 डिग्री पर पहुंचा पारा
Ludhiana Weather Update लुधियाना शहर में ठंड का असर तेजी से देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह की धुंध से सर्दी और भी महसूस होने लगी है। हालांकि आज मौसम साफ रहेगा और दिनभर ठंडी हवाएं भी चलेंगी।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Weather Update: शहर में अब ठंड अब बढ़ने लगी है। सुबह-सुबह लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह लुधियाना में पारा 10 डिग्री पर आ गया है। वहीं शहर के कई इलाकों में सुबह हल्की धुंध भी थी। सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 116 के स्तर पर था। सर्द हवाओं की वजह से काफी ठंड महसूस हो रही थी।
29 नवंबर से मौसम के बदलने की नजर आ रही संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिनभर मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। हालांकि शाम को शहर में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही वीकेंड भी मौसम साफ होगा। विभाग के मुताबिक 29 नवंबर से मौसम के बदलने की संभावना नजर आ रही है। बता दें कि, नवंबर में अभी भी न्यूनतम ताममान सामान्य से अधिक चल रहा है। इससे पहले शहर में वीरवार दिन की शुरूआत खिली धूप के साथ हुई।
वीरवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा
हालांकि दोपहर बाद धूप बीच-बीच में कुछ समय गायब भी हुई लेकिन यह सिलसिला ज्यादा समय तक नहीं रहा। इस दिन धूप के साथ हवाएं भी चली, जिससे ठंडक का एहसास हुआ। वीरवार न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान इतना ही रहा था। इन दिनों कई जिलों में कोहरा नजर आ रहा है। इस कारण विजिबिलिटी काफी कम हो रही है।
पंजाब के बड़े शहरों का AQI शुक्रवार सुबह 9 बजे
- अमृतसर- 106 (PM2.5), 94 (PM10)
- लुधियाना- 247 (PM2.5), 141 (PM10)
- जालंधर- 93 (PM2.5), 150 (PM10)
- पटियाला- 144 (PM2.5), 130 (PM10)
बठिंडा- 312 (PM2.5), 336 (PM10)
यह भी पढ़ेंः- Suicide in Ludhiana: म्यूजिक सिस्टम खराब होने पर पिता ने मारे थप्पड़, युवक ने फंदा लगा दी जान
यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Power Cut Alert: महानगर के क्षेत्रों में आज 8 घंटे तक बिजली कटौती, जानें कहां कितनी देर लगेगा कट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।