Ludhiana Power Cut Alert: महानगर के क्षेत्रों में आज 8 घंटे तक बिजली कटौती, जानें कहां कितनी देर लगेगा कट
शुक्रवार को महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय तक बिजली कटौती की जाएगी। कहीं 4 घंटे तो कई 6 तक बिजली न आने कारण लोगों को परेशान होना पड़ेगा। कई क्षेत्रों में 8 घंटे तक की कटौती की जा रही है।

जासं, लुधियाना। बिजली से जुड़े कामकाज करने वाले लोग सावधान हो जाएं और सारे काम सुबह ही निपटा लें अन्यथा उन्हें शाम तक प्रतीक्षा करनी होगी। कारण, बिजली की तारों व उपकरणों की मरम्मत के कारण महानगर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह से कट लगने आरंभ हो जाएंगे। महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय तक बिजली कटौती की जाएगी। कहीं केवल 4 घंटे तो कई 6 तक बिजली न आने कारण लोगों को परेशान होना पड़ेगा। कई क्षेत्रों में 8 घंटे तक की कटौती की जा रही है। ऐसे में सुबह ही टंकी में पानी भरने सहित बिजली से जुड़े सभी अहम काम पूरे करना ही उचित रहेगा।
यहां सुबह 9 बजे से 5 बजे तक कटौती
एसबीएस नगर के ई, एफ व जी ब्लाक, राजीव एनक्लेव, हाउसफेड फ्लैट्स में सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
यहां सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पावर कट
इसके अलावा, गुरु नानक स्ट्रीट, माया सोप वाली गली, शिमलापुरी गली नंबर 12 से 14 तक सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों में सुबह दस से शाम चार बजे तक कटौती
बीआरएस नगर के एच व एचजे ब्लाक, हाउसिंग बोर्ड, राजगुरु नगर के ए ब्लाक, एचआइजी पिंक फ्लैट्स, संतोख नगर, प्रीतमपुरी, न्यू शिवपुरी, न्यू विष्णुपुरी और आसपास के इलाकों में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
बाबा नामदेव कालोनी में शाम पांच बजे तक बिजली बंद
स्टार सिटी कालोनी, न्यू स्टार सिटी कालोनी, महात्मा एनक्लेव, संधू कालेानी, चरण नगर, बाबा नामदेव कालोनी में शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इन क्षेत्रों में आठ घंटे की बिजली कटौती
मोती नगर ब्लाक ए, बी, सी, चौधरी कालोनी, मोहिंद्रा कालोनी, जैन कालोनी, सेक्टर 39 में सुबह दस से शाम छह बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।