Ludhiana Weather Update: लुधियाना में सुबह से चल रही ठंडी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, 3 नवंबर से बदलेगा मौसम
लुधियाना में सुबह से ठंडी हवा चल रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह 8 बजे पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 289 के स्तर पर था। 2 नवंबर तक मौसम साफ ही रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Weather Update: लुधियाना में रविवार सुबह से ही ठंडी हवा चल रही है। जिससे ठिठुरन महसूस हो रही। हालांकि धूप निकली हुई है। सुबह 8 बजे पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 289 के स्तर पर था।
लुधियाना में कल शाम से ही मौसम बदल गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पूरा दिन तेज हवाएं चलेंगे। मौसम साफ रहेगा। 2 नवंबर तक मौसम साफ ही रहने की संभावना है। जबकि 3 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बदलेगा और हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।
गौर हो कि अक्टूबर माह पूरी तरह से बिना वर्षा के लिए निकल गया जबकि पिछले साल अक्टूबर में अच्छी खासी वर्षा हुई थी। जिससे धान की काफी नुकसान हुआ था।
कई जिले इस समय स्माग की चपेट में
बता दें कि दीपावली के बाद से पंजाब के कई जिले इस समय स्माग की चपेट में हैं। सुबह शाम स्माग की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी खड़ी हो गई हैं।
जालंधर में पराली जलाने का क्रम जारी
जालंधर में बीते दिन की बात करें तो दिनभर की एवरेज 220 और अधिकतम 307 एक्यूआइ दर्ज किया गया है। क्योंकि पराली जलाने का क्रम अभी तक जारी है और उसका वातावरण पर असर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। वातावरण में प्रदूषित हवा फैले होने की वजह से गले, सिर दर्द, छाती जाम आदि की मरीजों में शिकायतें निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में जिन लोगों को इस तरह की समस्याएं आ रही है वह अपने चेहरे व मुंह को अच्छी तरह से ढककर रखे या फिर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर तुरंत डाक्टर चेकअप अवश्य कराएं। बिना परामर्श के दवा लेने से परहेज रखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।