Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लुधियाना में चोरों के निशाने पर महंगे साइकिल, घर में घुस कर रहे हाथ साफ, शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

    By Dilbag SinghEdited By: Vinay kumar
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 07:43 AM (IST)

    लुधियाना में महंगे साइकिल अब चोरों के निशाने पर हैं। वहीं साइकिल की चोरी को पुलिस बेहद हलके में ले रही है और चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है। दो पहिया वाहनों की चोरी में इस समय सबसे ज्यादा साइकिलों की चोरी हो रही है।

    Hero Image
    लुधियाना में चोरों के निशाने पर महंगे साइकिल हैं।

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। वजन में हलके मगर रेट में महंगे हो रहे साइकिल अब चोरों के निशाने पर हैं। शहर के पॉश एरिया में से चोर घरों से ही साइकिल चोरी कर रहे हैं। गरीबों की सवारी माना जाने वाले साइकिल की चोरी को पुलिस बेहद हलके में ले रही है और चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है। दो पहिया वाहनों की चोरी में इस समय सबसे ज्यादा साइकिलों की चोरी हो रही है। साइकिल चोर भी इतने शातिर हो गए हैं कि उन्हें साइकिल के ब्रांड का भी पता है और वह महंगे साइकिल ही चोरी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लिए भी साइकिल बनाने का काम करता है और बाहर एक्सपोर्ट करता है। साइकिल के दिवाने बड़ी संख्या में शहर के बडे़ कारोबारी हैं। इससे शहर के निवासियों का लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। साइकिल चोरी होने की घटनाएं 2020 के शुरू में कोरोना काल के दौरान शुरू हुई थीं और करीबन दो साल में ही दो सौ से ज्यादा महंगे साइकिल चोरी हुए हैं। हालात तो यह हैं कि इन साइकिलों को चोर दीवार के ऊपर से ही उठाकर ले जाते हैं और पुलिस उनकी शिनाख्त नहीं कर पाती है। यही कारण है कि साइकिल चोरों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। 

    डेढ़ से दस किलो वजन के आ रहे हैं साइकिल

    साउथ सिटी रोड़ पर बाइक स्टूडियो के संचालक दिगविज्य बताते हैं कि इस समय मार्केट में डेढ़ किलो से लेकर 10 किलो वजन के साइकिल आ रहे हैं। जिनकी कीमत 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की भी है। फरारी, बीएमडल्यू और मर्सिडीज कंपनी तक के साइकिल मार्केट में हैं। कोरोना के बाद से लोग साइकलिंग को तरजीह देने लगे हैं और यही कारण है कि इसकी मार्केट लगातार बढ़ रही है। यही नहीं साइकिल पर लगने वाली एसेसरी लाइटें और स्पीकरों की कीमत भी लाखों रुपये में है, यही कारण है एसेसरी लगाकर यह साइकिल और भी महंगे हो जाते हैं। शहर में इन महंगी कीमत के साइकिलों की वजह से ही अब चोरों ने इस तरफ रुख कर लिया है। वह बताते हैं कि उनके पास साइकिल लेने आने वाले ग्राहक बताते हैं कि कैसे चोर उनके घरों से साइकिल चोरी कर ले जाते हैं, जिनकी संख्या कम से कम पचास है। 

    आठ माह पहले चाेरी हुआ 40 हजार का साइकिल

    सिविल लाइन एरिया में रहने वाले अभिशेक खन्ना के अनुसार उनके घर के अंदर से चोर ने जनवरी माह में साइकिल चोरी कर लिया था। उनकी तरफ से इसकी शिकायत थाना डिवीजन नंबर आठ में दर्ज करवाई थी, मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। साइकिल की कीमत चोरी के बाद से डबल हो चुकी है, तीन एसएचओ बदल गए हैं, मगर डीडीआर काटने के बाद भी अभी तक चोरों का पता नहीं लगा है। थाने गए तो पुलिस अधिकारी बोला 2-4 हजार के साइकिल के पिछे कौन कार्रवाई करू। शहर के संगलां वाला शिवाला मंदिर के पास रहते योगेश विनायक के अनुसार उनका साइकिल एक साल पहले चोरी हुआ था। वह थाना डिवीजन नंबर 3 में साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करवाने गए तो थाने का जांच अधिकारी बोला क्या 2-4 हजार के साइकिल के पीछे पुलिस का समय बर्बाद करोगे। जब उन्हें बताया गया कि साइकिल पर 45 हजार रुपये का खर्च आया है तो तब जाकर उसने एक सफेद कागज पर उनकी शिकायत ली मगर अभी तक साइकिल का अता पता नहीं चला है। मजबूरन उन्हें नया साइकिल लेना पड़ा है। 

    दीवार से साइकिल चोरी करते चोर का वीडियो वायरल

    शहर के सिविल लाइन एरिया में ही दो दिन पहले दीवार के ऊपर से साइकिल चोरी करते हुए युवक का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें चोर बड़ी आसानी से यह महंगा साइकिल दीवार के ऊपर से चोरी कर रहा है। साइकिल मालिक के अनुसार उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बच्चे को दस हजार रुपये का साकइिल लेकर दिया था। 

    पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो साइकिल राइडिंग पड़ेगी खतरे में

    मंडे राइडर्स नाम से साइकिल ग्रुप में साइकलिंग करने वाले पिंकी बताते हैं कि पुलिस इसे बेहद हलके में ले रही है। एक तरफ शहर में बड़े-बड़े आयोजन कर साइकिलिंग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, मगर साइकिल चोरी होने पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में लोग साइकिल चलाना छोड़ सकते हैं, क्योंकि अच्छे साइकिल खरीदने के लिए लोग डर रहे हैं। 

    नशा ही साइकिल चोरी की मुख्य वजह: सीपी

    पुलिस कमिश्नर डा कौस्तुभ शर्मा का कहना है कि नशे की प्रवृति के लोग लगातार साइकिल चोरी कर रहे हैं। उनके ध्यान में यह नहीं था कि लगातार शिकायतें आ रही हैं और कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंधी अधिकारियों से पूछा जाएगा। वह पुलिस कंट्रोल रूम से भी इस संबंधी जानकारी जुटाएंगे।